Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-May-2025

रफ्तार से ख़ौफ़ : वाहन चालक ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर बाल-बाल बचे लोग तेंदुए ने कोठे पर बंधे बछड़े और बकरी का किया शिकार मिल में काम करते समय रिंग फ्रेम मशीन में फंसे महिला के बाल देर रात शराब के तस्करी करते पकड़ाए आरोपी बैठक में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश परासिया नाका पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया कार चालक को वहां मौजूद लोगों ने घेर लिया और जाने नहीं दिया घटना में दुपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टैंड की ओर से कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 7140 तेजी से आई और सोनू किराना के सामने सड़क किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढऩे लगी आरोपी कार चालक को लोगों ने घेर लिया। एक स्कूटी के कार के नीचे फंस जाने से कार रुक गई। अच्छी बात यह है कि कार के करीब कोई भी व्यक्ति नहीं था वरना किसी की जान भी जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक को अपनी गलती का कोई पछतावा नहीं था। जब लोगों ने उससे क्षतिपूर्ति की मांग की तो चालक ने कह दिया कि जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका सुधरवाने का पैसा बीमा कंपनी देगी। 2. तेंदुए ने कोठे पर बंधे बछड़े और बकरी का किया शिकार जंगली जानवर पानी या शिकार की तलाश में जंगल से लगे खेतों का रुख कर रहे हैं जिसके कारण किसानों के पशुधन पर भी हमला करके किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पांढुर्णा परिक्षेत्र के काटोल में सामने आया यहां तेंदुए ने कोठे में बंधे दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया। तेंदुए के मुवमेंट से ग्रामीणों में डर बना हुआ है हालांकि वन अधिकारियों ने घटना के बाद से क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रभु राम मुछाला ने बताया कि ग्राम बड़ चिचोली क्षेत्र अंतर्गत काटोल रोड के किनारे स्थित जंगल से लगे खेत में शनिवार अल सुबह तेंदुए द्वारा बड़चिचोली निवासी विजय नेहारे के कृषि भूमि के कोठे में बांध कर रखे गए गाय के छोटे बछड़े एवं एक बकरी का शिकार किया है। वन विभाग द्वारा तेंदुए की मूवमेंट देखते हुए जंगली क्षेत्र के किनारे स्थित खेत के किसानों को सतर्क रहने कहा गया है। इसके अलावा वन विभाग के कर्मचारी भी लगातार इस क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। 3. मिल में काम करते समय रिंग फ्रेम मशीन में फंसे महिला के बाल पांढुर्णा थाना क्षेत्र के राजना स्थित शेषाद्रि कपड़े की मिल में काम करते समय एक महिला के बाल रिंग फ्रेम की मशीन में आ गए और महिला की सर की खाल निकलकर मशीन में फंस गई। घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया आनन-फानन में साथी मजदूरों ने मशीन का स्वीच बंद किया और गंभीर रूप से घायल हुई महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया। मिली जानकारी के अनुसार पांढुर्णा में किराए के मकान में रहने वाली लक्ष्मी पाठे शुक्रवार की शाम शेषाद्रि मिल में रिंग फ्रेम की मशीन से धागा लपेटने का काम कर रही थी। जैसे ही वह झुकी उसके खुले हुए बाल मशीन में फंस गए और सिर के पूरे बाल मशीन के फ्रेम में लिपटते चले गए और महिला मजदूर के सिर की खाल निकल गई। 4. देर रात शराब के तस्करी करते पकड़ाए आरोपी देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार और शनिवार की देर रात शराब तस्करी कर रहे वहान को पुलिस ने धर दबोचा। सूचना मिलने पर पुलिस ने रात 1:30 बजे करीब नाका लगाया जहां महाराष्ट्र की एक संदिग्ध गाड़ी को रोकते हुए पुलिस ने तलाशी की तो सब्जी के कैरेट के नीचे छुपा कर रखी गई 90 पेटी अवैध मिली बरामद शराब की कुल मात्रा 729 लीटर बताई जा रही है जिसकी अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। 5. बैठक में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी अपर कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने और बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर सख्ती करने पर विशेष जोर दिया गया। शहर के मुख्य चौराहों पर जहां के पुराने सिग्नल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं वहां नए ट्रैफिक सिग्नल लगाने और एन.एच.ए.आई के अधिकारी को सभी चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सूचना बोर्ड रेडियम कैट आईज मीडियन रोड मार्किंग आदि का कार्य एक सप्ताह में कर फोटोग्राफ्स के साथ पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए। 6. मन की बात कार्यक्रम में होंगे शामिल जिलाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर आवश्यक रूप से आयोजित किए जाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर माह मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद करते हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के 122 वे एपिसोड को सुनना और इसे जन-जन तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि 25 मई दिन रविवार को सुबह 11 बजे होने वाले मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और आम जनमानस के साथ सुनने की व्यवस्था करें साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में इसकी सूचना दें और अधिक से अधिक लोगों को मन की बात कार्यक्रम से जोड़ें। 7. माहेश्वरी समाज ने व्यापारी से की गई धोखाधड़ी पर कार्रवाई की मांग की माहेश्वरी समाज अध्यक्ष डॉ महेश कुमार चांडक ने बताया कि माहेश्वरी समाज के सदस्य नटवर जाखोटिया के प्रतिष्ठान बी आर एजेंसी गांधीगंज छिंदवाड़ा से 8 मई को 516 किलो घी (43 बॉक्स) श्री गुरुनानक साहिब गुरुद्वारा छिंदवाड़ा में आरोपी सिमरन सिंह द्वारा घी दान देने की बात कह कर गुरुद्वारा सेवादार के पास उपरोक्त माल बुलवाया इस घी की राशि के बदले में आरोपी सिमरन सिंह द्वारा चेक के माध्यम से 348300 रुपए की राशि व्यापारी को प्रदान की गई चेक की राशि खाते में नहीं होने के कारण चेक वापस आया इस पर धोखाधड़ी का प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं कुंडीपुरा पुलिस को की गई जिसे लेकर आज माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ महेश चांडक के नेतृत्व में रमेश जाखोटिया डॉ सुशील राठी उमेश जाखोटिया श्याम महेश्वरी शरद पनपालिया अमित महेश्वरी घनश्याम जाखोटिया सहित अन्य सामाजिक सदस्यों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री आयुष गुप्ता को भेंट कर तत्काल आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के जाने की बात रखी। 8. शिकायत के बाद भी यूनिवर्सिटी ने नहीं सुनी समस्याएं राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय की मनमानी अब भी जारी है। विगत दिनों हुई पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत के बाद भी प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान ना देते हुए प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। जिसकी वजह से कई विद्यार्थियों को पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से वंचित होना पड़ रहा है। इसी वजह से जिला एनएसयूआई द्वारा शनिवार को राष्ट्रपति राज्यपाल मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाहीं की मांग की है जिला एनएसयूआई. के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि एनएसयूआई. द्वारा कुलपति को 19 मई को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में आयोजित हुुई पीएचडी. की परीक्षा में हुई अनियमितता एवं अपने-अपने लोगों का पीएचडी अध्यापन हेतुु चयन की शिकायत कर परीक्षा की निष्पक्ष जांच कर इसे निरस्त करने की मांग की गई थी। साथ ही पुन: चेतावनी दी है कि अब भी पीएचडी. की परीक्षाओं को निरस्त नहीं किया जाता है तो शीघ्र ही जिला एन.एस.यू.आई. उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी जिसकी समस्त जबावदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। 9. कलेक्टर ने स्कूलों में बिजली नही देने पर बिजली विभाग से मांगा जवाब पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम बनगांव और सौसर विकासखंड के ग्राम रजाड़ी पिपला के हाईस्कूल भवनों में बिजली कनेक्शन कराने की कवायद शुरू हो गई है। स्कूल भवनों में बिजली कनेक्शन नही होने की बात सामने आने के बाद जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए दोनों स्कूलों में तत्काल बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा व बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। टीएल की बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूल भवनों में बिजली कनेक्शन नही पहुंच पाने के संबंध में जानकारी मांगी। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों से भी बिजली कनेक्शन नही दे पाने का कारण जाना। दोनों स्कूलों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए दोनों विकासखंडों के बीईओ और डीईओ को निर्देशित कर नए स्टीमेट विद्युत विभाग से प्राप्त कर विद्युत कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। 10. जैव विविधता पर ग्रामीणों से किया संवाद निकाली जागरूकता रैली जैव विविधता के महत्व के बारे जागरूकता बढ़ाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य.जैवविविधता बोर्ड वन विभाग भोपाल के सहयोग से बिछूआ विकास खंड के ग्राम डोला पांजरा मे ग्रामीणों से संवाद किया और जागरूकता रेली निकाली गई। इस अवसर पर पर्यावरण विद प्रमुख वक्ता श्यामल राव ने कहा की जीवन को बनाये रखने के लिए पृथ्वी पर जैव विविधता आवश्यक हैं ओर इसके बिना हमारे पारिस्थितिकीय तंत्र और जीवन शैली को खतरा हो सकता है इसलिए वर्तमान मे जैव विविधता के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आम जनो को जागरूक कर भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करने का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम में लक्ष्मीधर माहोरे रामराज वर्मा नवांकुर संस्था के विजय वर्मा गणेश डेहरियाभजनलाल वर्मा सी एम सी एल डी पी के छात्र पवनकुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।