Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-May-2025

नजर न लगे आलिया कांस फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का डेब्यू: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आखिरकार कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू कर लिया है। उन्होंने रेड कार्पेट पर स्कियापरेली ब्रांड का विंटेज पीच कलर का ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन पहना जिसमें वो किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। इस गाउन में चांटीली लेस ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर कढ़ाई थी। आलिया के लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। खास बात यह रही कि उन्होंने एक बार फिर अपने बाएं कान के पीछे काला टीका लगाया जो पारंपरिक रूप से बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है। कबीर बेदी ने चार शादियों पर की खुलकर बात: दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में अपनी चार शादियों और रिश्तों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी कई शादियां हुईं लेकिन हर रिश्ता लंबा और गहरा था कोई भी वन नाइट स्टैंड नहीं था। उन्होंने बताया कि उनकी पहली दो शादियां लगभग सात-सात साल चलीं तीसरी शादी पंद्रह साल और चौथी शादी परवीन दोसांझ से है जो अब 19 साल से साथ हैं। कबीर ने कहा कि हर रिश्ता उनके लिए खास था। 86 साल की हेलेन ने दिखाया जबरदस्त जज़्बा: सलमान खान की सौतेली मां और बॉलीवुड की दिग्गज डांसर हेलेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो 86 साल की उम्र में जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हेलेन मोनिका ओ माई डार्लिंग गाने पर डांस भी करती दिखाई दीं। फैंस के साथ-साथ मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु ने भी उनकी तारीफ की है। हेलेन ने कहा कि वो 85 साल की लड़की हैं और यह सब पिलाटेस की वजह से संभव हो पाया है। एक्टर मुकुल देव का निधन: फिल्म सन ऑफ सरदार में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में ICU में भर्ती थे। अभिनेत्री दीप्ति‍शिखा नागपाल और अभिनेता विंदु दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि करते हुए गहरा दुख जताया। मुकुल देव हिंदी पंजाबी साउथ फिल्मों और टीवी जगत में भी सक्रिय थे। फिल्म इंडस्ट्री ने आज एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है। दीपिका कक्कड़ के स्वास्थ्य पर अपडेट: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर पाया गया है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब चैनल पर बताया कि दीपिका की सर्जरी इस हफ्ते होनी थी लेकिन तेज बुखार के चलते इसे टालना पड़ा। अब बुखार कंट्रोल में है और दीपिका अस्पताल से घर लौट आई हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले हफ्ते सर्जरी की जाएगी। शोएब ने सभी से दीपिका की सलामती के लिए दुआ करने की अपील की है।