पाइप फैक्ट्री में भड़की आग लाखों का माल जलकर हुआ खाक देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का सम्मान सर्वोपरि : बंटी विवेक साह पूरक परीक्षा परिणाम त्रुटियों के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन दवा लेने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला लोकतंत्र की मजबूती के लिए ली गई मतदाता शपथ इमलीखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाइप फैक्टी में शुक्रवार दोपहर अचानक से आग लग गई। सार्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। फैक्ट्री में मौजूदा कर्मचारियोंं ने आनन-फानन में फैक्ट्री पर रखे आवश्यक सामग्री गाडिय़ा सहित फैक्ट्री पर बने कैबिन से नगद राशि बाहर निकाली और फायर विभाग को सूचना दी। फायर विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक आग की लपटे पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी। नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ५ से ६ घंटों की कड़ी मश्क्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना पर फैक्ट्री पर रखा सारा कच्चा माल जलकर खाक हो गय शहर के छोटा तालाब स्थित सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू ने नेताजी को नमन करते हुए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र के लिए सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा आज भी देशवासियों को प्रेरणा देता है इस अवसर पर शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को शाल श्रीफल और तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह में जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छिंदवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बसंत पंचमी एवं शौर्य दिवस के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर बृहद संगोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।इस दौरान छात्रों के हितों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं के विरोध में आंदोलन भी किया गया विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा परिणामों में त्रुटि स्कॉलरशिप से जुड़े मुद्दे एवं अनैतिक व्यवहार को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। परासिया के खिरसाडोह की मिश्रा कॉलोनी में गुरुवार शाम करीब 7 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब नशे में धुत युवक ने मामूली विवाद पर चाकू चला दिया। पीड़ित किशन अपने भाई व भतीजे के साथ दवा ले रहा था तभी आरोपी ने उनकी दवा उठाकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने किशन के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया। छिंदवाड़ा में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र नारायन ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई।इस दौरान सभी ने स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प लिया। भाजपा कार्यालय में मां सरस्वती का किया पूजन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ जिला भाजपा कार्यालय में माँ सरस्वती जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी केवल ऋ तु परिवर्तन का पर्व नहीं है बल्कि यह ज्ञान संस्कृति चेतना और नव-उत्साह का प्रतीक है। बसंत का आगमन हमें यह संदेश देता है कि जैसे प्रकृति में नई ऊर्जा का संचार होता है वैसे ही समाज और राष्ट्र में भी नवचेतना सकारात्मक सोच और रचनात्मक कार्यों का विकास होना चाहिए। गुमशुदा बालिका को चंडीगढ़ से सुरक्षित किया बरामद छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा थाना पुलिस ने गुम हुई बालिका को चंडीगढ़ से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा।बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 दिसंबर 2025 को थाना अमरवाड़ा में दर्ज की गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने तकनीकी व जमीनी जांच के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर-31 स्थित फैदा स्लम क्षेत्र से बालिका को बरामद किया। लोधीखेड़ा में जल प्रबंधन प्लांट का सांसद ने किया भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को एक आंदोलन का रूप दिया है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों का परिणाम है कि आज आम जन मानस स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है। इसी के तहत लोधीखेड़ा में उपयोगिता जल प्रबंधन प्लांट का निर्माण किया जाएगा। यह बात सांसद बंटी विवेक साहू ने लोधीखेउ़ा में नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 322.789 लाख की लागत से निर्मित किए जा रहे जल प्रबंधन के प्लांट के भूमिपूजन अवसर पर कही। सांसद ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्य हो रहे है। भगवान श्रीचंद स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई बसंत पंचमी भगवान श्री चंद स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा बसंत पंचमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं पीले परिधानों के माध्यम से पर्व की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।