Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Jan-2026

भोजशाला में बसंत पंचमी: पूजा और नमाज कड़ी सुरक्षा मध्य प्रदेश के धार स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई है। सूर्योदय के साथ हिंदू पक्ष ने मां सरस्वती (वाग्देवी) की पूजा शुरू की जबकि मुस्लिम पक्ष को दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज की अनुमति दी गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8000 से ज्यादा जवान जिनमें स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स शामिल हैं तैनात किए गए हैं। ड्रोन और AI तकनीक से निगरानी की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने शांति बनाए रखने के निर्देश देते हुए दोनों पक्षों को निर्धारित समय में धार्मिक गतिविधियों की अनुमति दी है। इंदौर चिड़ियाघर में खुशखबरी: बाघिन पहर ने दिए तीन शावक इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बाघों के कुनबे में इजाफा हुआ है। बाघिन ‘पहर’ ने तीन शावकों को जन्म दिया है जिनमें दो सफेद और एक सामान्य रंग का है। चिड़ियाघर में जन्मे ये शावक आने वाले दिनों में दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इसके साथ ही चिड़ियाघर में बाघों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। यह बाघिन ‘पहर’ की दूसरी संतान है। प्रबंधन द्वारा मां और शावकों की विशेष निगरानी की जा रही है। एमडी ड्रग्स नेटवर्क पर सख्ती: तीन साल में खत्म करने का लक्ष्य एमडी ड्रग्स की तस्करी को लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल मंदसौर और नीमच संवेदनशील बने हुए हैं। इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने तीन साल का लक्ष्य तय किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में मप्र के अपर मुख्य सचिव गृह शिवशेखर शुक्ला और डीजीपी कैलाश मकवाना शामिल हुए। बैठक में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ड्रग्स से जुड़े केमिकल और विधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग उठी। डिजिटल अरेस्ट का शिकार दंपती: 1.34 करोड़ की ठगी रतलाम में रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी को 28 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 1.34 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कोर्ट रूम का फर्जी वीडियो दिखाया और गिरफ्तारी का डर दिखाया। कनाडा से आए बेटे ने माता-पिता को इस जाल से छुड़ाया। पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें असम पंजाब और जम्मू के लोग शामिल हैं। तराना में बवाल: 11 बसों में तोड़फोड़ धारा 144 लागू उज्जैन जिले के तराना कस्बे में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर उपद्रव हुआ। बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़फोड़ की गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई। विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। ग्वालियर में शादी के नाम पर ठगी ग्वालियर में मानसिक रूप से कमजोर युवक से दो लाख रुपए लेकर शादी कराने के बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन और अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शादी नोटरी के जरिए कराई गई थी जिसके तुरंत बाद ठगी का खुलासा हुआ। कटनी में विवाहिता ने की आत्महत्या कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की पहचान मधुरिमा श्रीवास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। मौसम अपडेट: 8 जिलों में बारिश का अलर्ट मध्य प्रदेश के 8 जिलों—ग्वालियर श्योपुर भिंड मुरैना दतिया निवाड़ी टीकमगढ़ और छतरपुर—में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल इंदौर और उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और जनवरी में मावठा गिरने की संभावना जताई गई है।