Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-Jan-2026

अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर साड़ी महल से खानदानी तिजोरी चोरी प्रदेश कराटे चैंपियन बना छिंदवाड़ा भूराभगत में 06 से 17 फरवरी तक महादेव मेला शहर के वार्ड नंबर 23 शारदा चोक क्षेत्र में नालियों के ऊपर किए गए अवैध अतिक्रमण के कारण पाइपलाइन पूरी तरह चौक हो गई थी जिससे क्षेत्र वासियों को गंदा पानी मिल रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को नगर निगम ने प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए नालियों पर किया गया अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान भरी हुई नालियों की सफाई भी कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि नालियां साफ होने से पाइपलाइन सुचारू हो गई है जिससे अब क्षेत्र वासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कलेकटर हरेंद्र नारायण ने कहा है कि खाद्यान्न वितरण में जरूरतमंदों को इसकी उपलब्धता को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही खाद्यान्न का वितरण किया जाए। विक्रेता द्वारा खुद की अलग से प्रक्रिया न बनाई जाए। गुरुवार को एक समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियेां को स्पष्ट कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने डूब प्रभावित क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्रों में खाद्यान्न के सुचारू वितरण के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। गुरुवार को कलेक्टर कृषि और उससे संबद्ध विभागों की समीक्षा कर रहे थे। चौरई थाना क्षेत्र के चमन घाटी में स्थित साड़ी महल में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 30 हजार रुपये नकद और खानदानी तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया।घटना रात करीब 10:39 बजे से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है जिसमें तीन बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं सुबह दुकान खोलने पहुंचे संचालक को चोरी की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। बालाघाट में आयोजित 16वीं मध्य प्रदेश राज्य इंडियन कराटे चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।30 जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ियों के बीच छिंदवाड़ा टीम ने 45 स्वर्ण 27 रजत व 12 कांस्य पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ व समापन जनप्रतिनिधियों व बॉलीवुड अभिनेता अमोल पाराशर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा के ग्राम भूराभगत में 06 से 17 फरवरी तक महादेव मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में मेला स्थल पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात सुरक्षा स्वास्थ्य पेयजल विद्युत एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इंडिगो एयरलाइंस का साक्षात्कार राजीव भवन में सम्पन्न छिंदवाड़ा में 22 जनवरी को इंडिगो एयरलाइंस के साक्षात्कार सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ की पहल से युवाओं को रोजगार का अवसर मिला राजीव भवन में विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन व टेस्ट आयोजित किया गया चयनित अभ्यर्थियों का अगला चरण 23 जनवरी को ऑफलाइन साक्षात्कार के रूप में होगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल द्वारा विकासखंड मोहखेड़ के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राचार्यों एवं शिक्षकों की बैठक लेकर शिक्षा स्तर सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से चर्चा कर परीक्षा तैयारी पर जोर दिया गया। निरीक्षण में कुछ विद्यालयों में कम उपस्थिति और कमजोर शैक्षणिक स्तर पाए जाने पर नाराजगी जताई गई। अधिकारियों ने शिक्षकों को विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।