Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Jan-2026

शेयर बाजार में गिरावट बैंकिंग और FMCG शेयर फिसले शेयर बाजार में गुरुवार 23 जनवरी को कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 82250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी भी लगभग 30 अंक फिसलकर 25250 पर आ गया है। आज बैंकिंग आईटी और FMCG सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है जिससे बाजार की रफ्तार थमी हुई है। पानीपत कोर्ट में मोबाइल नेटवर्क को लेकर जियो पर केस पानीपत जिला कोर्ट परिसर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशान वकीलों ने टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के खिलाफ लोक अदालत में याचिका दायर की है। याचिका में जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी और मैनेजिंग डायरेक्टर ईशा अंबानी को भी पार्टी बनाया गया है। वकीलों का कहना है कि कोर्ट परिसर में नेटवर्क नहीं मिलने से उन्हें मुवक्किलों से बात करने के लिए खुले मैदान में जाना पड़ता है जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। अदालत ने सभी पक्षों को समन जारी कर 20 फरवरी को अगली सुनवाई तय की है। चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट एक दिन में 19 हजार रुपए लुढ़की गुरुवार को चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक दिन पहले ऑल टाइम हाई छूने के बाद चांदी करीब 19 हजार रुपए प्रति किलो टूट गई। चांदी 303584 रुपए पर खुली और 299711 रुपए पर बंद हुई जबकि बुधवार को यह 319097 रुपए पर बंद हुई थी। कीमतों में इस तेज गिरावट से बाजार में हलचल मच गई है। इंडिगो का मुनाफा 78% घटा फ्लाइट कैंसिलेशन बना वजह पायलटों की कमी और 2500 से ज्यादा फ्लाइट्स के कैंसिल होने से इंडिगो एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है। वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध मुनाफा 78 फीसदी घटकर 550 करोड़ रुपए रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2448 करोड़ रुपए था। टॉप-8 शहरों में घरों की बिक्री घटी दक्षिण भारत में तेजी देश के शीर्ष-8 प्रमुख शहरों में 2025 के दौरान आवासीय बिक्री 12 फीसदी घटकर 386365 इकाई रह गई। हालांकि दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई में बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 1.33 लाख इकाई से ज्यादा पहुंच गई। साल 2024 में इन शहरों में कुल 436992 मकान बिके थे। अनंत अंबानी के ‘वनतारा’ को ट्रिब्यूट 12.5 करोड़ की लग्जरी घड़ी लग्जरी वॉचमेकर जैकब एंड कंपनी ने ‘ओपेरा वनतारा ग्रीन कैमो’ नाम की नई घड़ी लॉन्च की है। यह घड़ी गुजरात में अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और कंजर्वेशन प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ को समर्पित है। घड़ी के डायल पर अनंत अंबानी की मिनिएचर के साथ शेर और बंगाल टाइगर की आकृतियां बनी हैं। इसमें 21.98 कैरेट के 397 कीमती स्टोन्स जड़े हैं। इस घड़ी की कीमत करीब 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।