Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Jan-2026

कलर्स और जियो हॉटस्टार पर नया रियलिटी शो ‘द 50’ 1 फरवरी 2026 से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर नया रियलिटी शो ‘द 50’ शुरू होने जा रहा है। यह शो फ्रेंच सुपरहिट रियलिटी शो ‘लेस सिंक्वांटे’ से प्रेरित है। शो की सबसे बड़ी खासियत है ‘लायन’ जो पूरे गेम को कंट्रोल करेगा। 50 कंटेस्टेंट्स लायन के इशारों पर रणनीति बनाएंगे और सर्वाइवल के लिए मुकाबला करेंगे। महल के भीतर जानवरों के प्रतीकों और रहस्यमयी माहौल के बीच दोस्ती धोखा और रणनीति का खेल देखने को मिलेगा। कोच्चि कॉन्सर्ट में बड़ा हादसा टला बाल-बाल बचे रैपर हनुमानकाइंड केरल के कोच्चि में आयोजित रैपर हनुमानकाइंड के “होम रन” कॉन्सर्ट के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 18 जनवरी को बोलगट्टी पैलेस एंड आइलैंड रिसॉर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर लगे फ्लेमथ्रोअर इफेक्ट से आग की लपटें अचानक उनके बेहद करीब पहुंच गईं। हनुमानकाइंड ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को पीछे खींच लिया और सुरक्षित बच गए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद फैंस ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। पलाश मुच्छाल पर 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छाल पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। सांगली के एक्टर-प्रोड्यूसर वैभव माने ने पुलिस से शिकायत की है कि फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर पैसे लेकर वापस नहीं किए गए। आरोप है कि पलाश मुच्छाल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नजरिया’ में निवेश का प्रस्ताव दिया था। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है और मामले की प्राथमिक जांच जारी है। बॉर्डर 2’ रिव्यू: 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सेनाओं के साहस और बलिदान की प्रभावशाली कहानी है। फिल्म पहली ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जमीन हवा और समुद्र—तीनों मोर्चों पर लड़ी गई जंग को दिखाती है। सनी देओल दमदार डायलॉग और आक्रामक अंदाज के साथ फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं वहीं दिलजीत दोसांझ अपनी सहज एक्टिंग से फिल्म की आत्मा बनते हैं। वरुण धवन का सधा हुआ अभिनय कहानी को मजबूती देता है। कुछ सीन लंबे जरूर हैं लेकिन इमोशन एक्शन और देशभक्ति का संतुलन फिल्म को देखने लायक बनाता है। फिल्म खत्म होने के बाद भारतीय सैनिकों के प्रति गर्व और सम्मान का एहसास छोड़ जाती है। ‘वही बॉर्डर 2’ की रिलीज में बाधा कई शहरों में सुबह के शो रद्द काफी इंतजार के बाद 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को पहले ही दिन झटका लगा है। मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में सिनेमाघरों तक फिल्म समय पर नहीं पहुंच पाई जिसके चलते सुबह के शो रद्द कर दिए गए। कई दर्शक सुबह-सुबह थिएटर पहुंचे लेकिन स्क्रीनिंग रद्द होने की जानकारी दी गई। थिएटर मैनेजमेंट ने कंटेंट देर से मिलने को इसकी वजह बताया है। शो रद्द होने से फैंस निराश दिखे हालांकि उन्हें जल्द दोबारा शो दिखाने का आश्वासन दिया गया है।