वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम बारिश-बर्फबारी का दौर उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में देर रात से बारिश हो रही है साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं। इससे कई जिलों में तापमान गिर गया है। हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई जिससे साढ़े तीन महीने से चला आ रहा ड्राई स्पेल खत्म हो गया है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में लगातार बर्फबारी जारी है। श्रीनगर में शुक्रवार को बर्फबारी के कारण फ्लाइट ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद है और नवयुग टनल के पास ट्रैफिक रोका गया है। मुगल सिंथन और SSG सड़कें भी बंद कर दी गई हैं। बर्फबारी के चलते वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है जबकि पहाड़ी जिलों में स्कूल बंद हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी को दूसरा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। एअर इंडिया विमान हादसा: क्रैश से पहले थीं गंभीर तकनीकी खामियां अहमदाबाद में 12 जून 2025 को क्रैश हुए एअर इंडिया के बोइंग 787 विमान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिका की फाउंडेशन फॉर एविएशन सेफ्टी (FAS) ने दावा किया है कि विमान में पहले से गंभीर तकनीकी दिक्कतें थीं और चार साल पहले इसमें आग भी लग चुकी थी। रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल होने से एक के बाद एक कई सिस्टम बंद हुए जो हादसे की वजह हो सकते हैं। इस दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हुई थी जबकि केवल एक यात्री जीवित बचा था। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का लो-लेवल ड्रोन वॉर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कम लागत वाला लेकिन खतरनाक ड्रोन युद्ध शुरू किया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार 800 से ज्यादा ड्रोन भारतीय हवाई सीमा में भेजे गए। इनमें से करीब 240 ड्रोन भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराए। कई ड्रोन हथियार नशीले पदार्थ और अन्य सामान गिराने के लिए भेजे गए थे। यह गतिविधियां खासतौर पर राजस्थान और पंजाब सीमा पर देखी गईं जिसे भारत की एयर डिफेंस क्षमता को परखने की रणनीति माना जा रहा है। पीएम मोदी का केरल-तमिलनाडु दौरा चुनावी शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। सुबह वे तिरुवनंतपुरम में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर बाद पीएम तमिलनाडु पहुंचकर NDA के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। मदुरंथकम में होने वाली रैली को DMK के खिलाफ बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। मई में तमिलनाडु और अगले कुछ महीनों में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। दावोस में ट्रम्प का दावा संपत्ति में बड़ा इजाफा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावोस में दावा किया कि उनकी नीतियों के कारण अमेरिका में 16.48 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टैरिफ वॉर का बोझ अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जनवरी 2025 में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प की निजी संपत्ति में करीब 12810 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक भारत में ट्रम्प-ब्रांडेड कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। अमेरिका WHO से बाहर वैश्विक हेल्थ सिस्टम पर असर की आशंका अमेरिका आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से बाहर हो गया है। अमेरिकी प्रशासन ने साफ किया है कि दोबारा WHO में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। अमेरिका पर WHO की करीब 2380 करोड़ रुपए की फीस बकाया है जिसे चुकाने से इनकार कर दिया गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फैसले से वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है। यूक्रेन युद्ध पर जेलेंस्की का बड़ा बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावोस में कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास पैसा खत्म हो जाए तो युद्ध भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने यूरोप से रूसी तेल टैंकरों पर सख्ती की मांग की। जेलेंस्की ने कहा कि यही तेल यूक्रेन के खिलाफ जंग को फंड कर रहा है और अगर आर्थिक स्रोत बंद किए जाएं तो यूरोप में शांति संभव है।