Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Jan-2026

आपसी विवाद कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पहुंचे जेल बाबासाहब की छायाचित्र रखना अनिवार्य करने भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यकारिणी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा कोतवाली थाना पुलिस ने आपस में विवाद कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में हरिओम नगर बालाघाट निवासी अभिषेक बोपचे और डॉक्टर खान गली निवासी सरफराज हुसैन शामिल है। दोनों युवकों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया कोतवाली पुलिस ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय के सामने दोनों युवक आपस में विवाद कर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा था। पुलिस द्वारा समझाइश दिए जाने पर दोनों उत्तेजित होकर और विवाद कर करने लगे। शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में दोनों युवकों को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को वैनगंगा नदी के आमाघाट से एक युवक का क्षति-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया है। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 32 मोती नगर निवासी ओमेंद्र कुमार पिता कृष्ण कुमार मोहबे 27 वर्ष के रुप में की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार युवक 13 जनवरी से लापता था। शुक्रवार को आमाघाट में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला है। घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूसरी पर मृतक के कपड़े और 200 मीटर दूरी पर साइकिल मिली है। फिलहाल पुलिस ने इसे संदिग्ध मानकर इसकी जांच प्रारंभ कर दी है। भीम आर्मी एकता मिशन बालाघाट द्वारा २६ जनवरी गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर के छायाचित्र को रखना अनिवार्य किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था लेकिन असली आजादी भारतीय नागरिकों को 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस के दिन प्राप्त हुई थी। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय संस्थानों को शीघ्र आदेशित किया जाए कि २६ जनवरी को ध्वजारोहण के समय डॉ. बाबा साहब का छायाचित्र रखकर ध्वजारोहण किया जाए। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की जिले की बैठक कालीपुतली चौक समीप स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में शुक्रवार को आहूत की गई। इसमें संगठन के आगामी कार्यक्रम व संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में २३ फरवरी से २५ फरवरी तक राष्ट्रीय अधिवेशन उज्जैन में होने वाला है। इसमें जिले के पदाधिकारी राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। इस संबंध में स्वराजसिंह बघेल राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि संगठन का उद्देश्य वीर हिन्दु विजेता हिन्दु बनाना है। हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर केन्द्रीय नेतृत्व प्रवीण भाई तोगडिय़ा जी के निर्दश व मार्गदर्शन में पूरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केन्द्र खोलने का लक्ष्य है। शहर से 75 किलोमीटर दूर डाबरी ग्राम पंचायत धुनधुनवार्धा के अंतर्गत सोनपुरी में समाजसेवी डॉ रमेश सेवलानी के माता जी सरला देवी जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज स्वास्थ्य शिविर लगाया गयाजिसमें आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच की गई व दवा का वितरण किया गयाजांच शिविर और दवा विवरण के बाद 75 बच्चों को गर्म टोपे और ग्रामीण60 महिलाओं को स्वेटर का वितरण किया है साथ ही साथ मिठाई के तौर पर तिल्ली के लड्डू का भी वितरण किया गयाइस शिविर में समाजसेवी बच्चुमल वाधवानी डॉक्टर की सहयोगी नैना जयपाल वरकड़े शिवलाल ऊईके पूर्व सरपंच थीरथलाल वल्के पंच सहित अन्य मौजूद रहे डॉ रमेश सेवलानी द्वारा लगातार दूरस्थ आदिवासी अंचलों में शिविर किया जा रहा है और इस शिविर को लेकर वे अब तक कुल 221शिविर कर चुके है जिले में पहली बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता दिनांक 18 जनवरी 2026 संपन्न हुई जिसमें मध्यप्रदेश के 30 जिलों के 450 खिलाड़ीयों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।यह प्रतियोगिता जिला इंडियन कराटे संघ के मार्गदर्शन में हरि मंगलम लाॅन में किया गया वनांचल क्षेत्र लांजी के एक छोटे से गांव ग्राम जुनेवानी की निवासी कक्षा 7 वी की छात्रा श्रेहा घरते ने स्टेट कराटे मध्य प्रदेश चैंपियनशीप 2026 में गोल्ड मेडल विजेता बनकर अपने माता-पिता गांव तहसील एवं बालाघाट जिले का नाम बढ़ाया है कराटे संघ संरक्षक देवेन्द्र चंदेल अध्यक्ष तपेश असाटी जिला खेल अधिकारी राहुल बारेसा अध्यक्ष आयोजक समिति राजेश पाठक गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।