Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-Jan-2026

ट्रेन की चपेट में आने से युवती का पैर कटकर हुआ अलग मची अफरा-तफरी मकर संक्रांति पर्व पर आस्था की डुबकी लगाकर सूर्य देवता को दिया अघ्र्य नगर में पहली बार मध्यप्रदेश इंडियन कराटे चेम्पियनशीप का आयोजन ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत समनापुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरते समय अनियंत्रित होकर एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। दुर्घटना में युवती का एक पैर कटकर अलग हो गया। घायल युवती वंदना पिता झाडू खैरवार (२१) निवासी छोटी पनबिहरी थाना लालबर्रा को उपचार के लिये अस्पताल लाया गया। मकर संक्रांति पर्व पर बालाघाट में श्रद्धालुओं ने नदियों जलाशयों जैसे पवित्र स्थलों पर आस्था की डुबकी लगाई। सूर्य देव को अघ्र्य दिया तिल-गुड़ का दान किया और पतंगबाजी भी की। यह पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश उत्तरायण की शुरुआत का प्रतीक है जो नई ऊर्जा और खुशहाली लाता है। जिले के पिकनिक स्थलों पर मेला जैसा महौल रहा। शहर के वनस्पति उद्यान गर्रा जागपुर घाट बजरंग घाट शंकर घाट गांगगुलपारा जलाशय ढूटी डेम सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे। जिला इंडियन कराटे संघ बालाघाट के तत्वाधान में आगामी 16 एवं 17 जनवरी को नगर में पहली बार मध्यप्रदेश कराटे चैम्पियनशीप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में 14 जनवरी को सर्किट हाउस में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम से संबंधित संपूर्ण जानकारी कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश पाठक द्वारा पत्रकार को दी। स्पर्धा का आयोजन हरिमंगलम लॉन में किया जायेगा। एवं टीमों के रूकने व खाने की व्यवस्था हरिमंगलम लॉन एवं अन्य होटलों में की गई है। हारे का सहारा बाबा खाटु श्याम के मंदिर निर्माण के लिये भटेरा चौकी में १४ जनवरी मकर संक्राति के अवसर पर भूमिपूजन किया गया। विगत तीन वर्षो से बालाघाट जिले में हर माह की १४ तारीख को बाबा खाटु श्याम का भजन कीर्तन का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है। १४ जनवरी को भव्य निशान यात्रा व भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बुधवार १४ जनवरी को नये श्रीराममंदिर से नगर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जो डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये भजन कीर्तन स्थल पीजी कॉलेज समीप बंगाली दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थल पहुंच संपन्न हुई। जहां भव्य श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया। जिला केश शिल्पी सेन नाई समाज के जिला स्तरीय बैठक में पुराने कार्यकाल के समाप्त होते ही नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें कड़ी मेहनत से लगभग 10 वर्षों से समाज हितार्थ कार्य करने वाले रवि नागपुरकर को सर्व सम्मति से बालाघाट का जिला अध्यक्ष बनाया गया संत शिरोमणि केश शिल्पी सेन नाई समाज जिला बालाघाट में जिला कार्यकारिणी की बैठक में समस्त सामाजिक बंधुओं के बीच समाज हितार्थ में पहले से बेहतर कार्य करने वाले रवि नागपुरकर को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई वहीं युवा साथी वीरेंद्र श्रीवास को युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाया गया और नगर अध्यक्ष के लिए महेश मानेश्वर को चुना गया ५१ वीं नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट ११ जनवरी से प्रारंभ हुआ है। टूर्नामेंट के चौथे दिन १४ जनवरी बुधवार को ३ मैच खेला गया। इसमें पहले मैच में एससीआर बिलासपुर ने आर्मी इलेवन दिल्ली को पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में बीएसएफ जालंधर ने हॉकी गंगपुर उड़ीसा को व आरडबल्यूएफ बैंगलुरू ने एससी रेल्वे सिकन्द्राबाद को पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद एस्टोटर्फ मैदान में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का क्वाटर फाइलन मैच १५ जनवरी गुरूवार को खेला जाएगा। मैच देखने दर्शकों की अच्छी भीड़ उमड़ रही है और आयोजन समिति द्वारा बैठक की भी उचित व्यवस्था की गई है।