Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-Jan-2026

ONOS पोर्टल में मध्यप्रदेश देश में अव्वल वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) पोर्टल पर पंजीयन के मामले में मध्यप्रदेश ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल पर प्रदेश के 617 उच्च शिक्षण संस्थानों ने अब तक पंजीयन कराया है। यह पोर्टल युवाओं को रिसर्च पेपर और एकेडमिक जर्नल्स मुफ्त में पढ़ने की सुविधा देता है जिससे छात्रों और शोधार्थियों को अकादमिक कार्यों में बड़ी मदद मिल रही है। पंजीयन में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है जहां 480 संस्थान जुड़े हैं। 35 साल सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को बड़ा तोहफा मध्यप्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति से पहले प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट बैठक में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षक (एलडीटी) और उच्च श्रेणी शिक्षक (यूडीटी) को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान देने का फैसला लिया गया है। इस निर्णय से करीब 1.22 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इसके बाद एलडीटी शिक्षकों का औसत वेतन लगभग 1.15 लाख रुपये और यूडीटी शिक्षकों का औसत वेतन 1.25 लाख रुपये से अधिक हो जाएगा। साइबर ठगी के मीडिएटर गिरोह का भंडाफोड़ भिंड पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को लोन रोजगार या वीआईपी दर्शन का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे और खातों की पूरी जानकारी साइबर ठगों को सौंप देते थे। पूछताछ में नेटवर्क के राजस्थान और मध्यप्रदेश तक फैले होने का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने 15 से अधिक बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाने की बात कबूल की है। ओवरलोड डंपर की टक्कर से किसान की मौत ग्वालियर के पनिहार क्षेत्र में रेत से ओवरलोड डंपर ने भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली पलटने से किसान केदार सिंह यादव की दबकर मौत हो गई जबकि उनका बेटा सत्ते यादव घायल हो गया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। चाइनीज मांझे से युवक घायल सतना में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है। कोलगवां थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय दुर्गेश केवट चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पैदल घर जाते समय उनके गले में कटी पतंग का मांझा फंस गया जिससे गला बुरी तरह जख्मी हो गया। उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इंदौर में विधायक की बस में आग इंदौर के पटेल ब्रिज के नीचे आज सुबह विधायक गोलू शुक्ला की बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक टैंक पानी डालकर आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय ड्राइवर बस से उतर चुका था। मकर संक्रांति पर मौसम रहेगा साफ मकर संक्रांति के दिन मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। भोपाल इंदौर और उज्जैन समेत कई शहरों में धूप खिलने के आसार हैं हालांकि रातों में ठंड बनी रहेगी। ग्वालियर-चंबल सागर और रीवा संभाग में तेज ठंड का असर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा जिससे पतंगबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी।