Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-Jan-2026

आचार्यश्री समयसागरजी का छिंदवाड़ा नगर में भव्य मंगल आगमन स्वीकृति के 17 साल बाद भी नही बना गाडरवारा जलाशय लंबे समय से बंद बोर बना मुसीबत वार्ड में गहराया जलसंकट जलसुनवाई से मजबूत होगी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था तहसीलदार की लापरवाही से वसूली रुकी पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत 108 आचार्यश्री समयसागरजी महामुनिराज का ससंघ छिंदवाड़ा नगर आगमन पर सकल जैन समाज ने भव्य अगुवानी की नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आचार्य संघ अहिंसा स्थली गोल गंज पहुँचा जहाँ धर्मसभा का मंगल आयोजन हुआ।धर्मसभा में हजारों श्रावक-श्राविकाओं एवं अहिंसा प्रेमियों ने सहभागिता की आचार्यश्री के प्रवचनों के माध्यम से दिगंबर परंपरा का सच्चा स्वरूप समझने का अवसर मिला।इस अवसर पर चयनित परिवारों को पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अमरवाड़ा के ग्राम गाडरवाड़ा में स्वीकृत जलाशय निर्माण कार्य में लगातार देरी से ग्रामीण और किसान आक्रोशित हैं। वर्ष 2008 में स्वीकृति और 2023 में भूमि अधिग्रहण व मुआवजा पूरी होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जलस्तर 1000 फीट से नीचे जाने के कारण खेती चौपट होने और पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्य तत्काल शुरू नहीं हुआ तो वे चक्का जाम आंदोलन करेंगे। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 चौखड़ा में लंबे समय से बंद पड़े बोर के कारण पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इस संबंध में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गर्मी शुरू होने से पहले बोर चालू नहीं होने पर नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्वच्छ एवं सुचारु जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर निगम की जलापूर्ति शाखा द्वारा मंगलवार को जलसुनवाई का आयोजन किया गया।यह जलसुनवाई दीनदयाल पार्क सब्जी मंडी टंकी शनिचरा टैंक कुकड़ा जोन कार्यालय नोनिया करबल जोन एवं चंदनगांव सहित पाँच स्थानों पर संपन्न हुई जलसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों ने जलापूर्ति से जुड़ी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराईं।नगर निगम अधिकारियों ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना।अधिकारियों द्वारा समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया।जलसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण 24 घंटे के भीतर किए जाने का आश्वासन दिया गया। श्रम न्यायालय छिंदवाड़ा से पारित प्रतिकर अवार्ड की वसूली नहीं होने पर पीड़ित नारायण मालवी ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। आवेदक का आरोप है कि न्यायालय के आदेश पर जारी आरआरसी के बावजूद तहसीलदार चाँद द्वारा जानबूझकर वसूली नहीं की जा रही है। बार-बार संपर्क करने पर बहाने बनाकर मामले को टालने का आरोप लगाया गया है। इससे 4 लाख 77 हजार रुपये की प्रतिकर राशि एवं वर्ष 2022 से देय ब्याज अब तक नहीं मिल पाया है। आवेदक ने तहसीलदार की उदासीनता पर कार्रवाई और तत्काल वसूली की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने मंगलवार को भोपाल में मुख्ंयमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात की। यादव ने सागर सांसद व प्रदेश महामंत्री श्रीमती लता बानखेड़े के साथवल्लभ भवन भोपाल में मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की। मिली जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान छिंदवाड़ा जिले के समग्र विकास संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए आगामी योजनाओं एवं विकास कार्यों से संबंधित सुझाव भी प्रस्तुत किए। तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे नकुलनाथ जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को छिंदवाड़ा आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार नकुलनाथ दोपहर 1.45 बजे विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा आएंगे दोपहर 2.30 बजे छिन्दवाड़ा विधानसभा के ग्राम कुहिया पहुंचकर क्रिकेट खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन करेंगे। शाम 4 बज वे विधानसभा चौरई के ग्राम सिरेगांव में आयोजित श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। गुरुवार को नकुलनाथ सुबह11 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पचमढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। वे श्रीश्री 1008 गरीबदास जी महाराज के आश्रम पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम ने की कार्यवाही नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर में निरीक्षण कार्रवाई की।आदिवासी संग्रहालय के पास अवैध रूप से लगी गुमठियों को हटाया गया जबकि एक गुमठी जप्त कर फटका मशीन पहुंचाई गई।खजरी मार्ग पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा लगाए गए बाँस-बल्लियाँ एवं तिरपाल भी हटवाए गए।कार्रवाई के दौरान संबंधित विक्रेताओं को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। जहरीली मिठाई ने ले ली एक ओर जान जुन्नारदेव के जहरीली मिठाई में मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में इलाजरत 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जो इस मामले में दूसरी मौत है। इससे पहले एक निजी अस्पताल में पीएचई विभाग के चौकीदार की संदिग्ध हालात में जान जा चुकी है। तामिया मार्ग पर मिली लावारिस मिठाई की थैली अब तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है सुरक्षा गार्ड इंस्टॉलेशन शिविर का हुआ आयोजन उत्तरायण महोत्सव के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस और इनरवील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क सुरक्षा गार्ड इंस्टॉलेशन शिविर आयोजित किया गया। यह अभियान आज इंदिरा चौक में दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों में सुरक्षा गार्ड/सेफ्टी बैंड लगाए गए। कार्यक्रम में ट्रैफिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। अभियान का उद्देश्य पतंग के मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे 140 आवेदक साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने 140 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया।