Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-Jan-2026

शेयर बाजार में गिरावट आज 13 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरकर 83700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 25700 के आसपास है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। ऑटो और आईटी सेक्टर में बिकवाली का दबाव है हालांकि निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.12% की तेजी देखने को मिली है। पैरामाउंट बनाम वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी पैरामाउंट स्काईडांस ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह विवाद नेटफ्लिक्स के साथ वार्नर की 82.7 बिलियन डॉलर की डील को लेकर है। पैरामाउंट ने इस डील की ज्यादा जानकारी मांगी है और वार्नर के बोर्ड में डायरेक्टर्स नामित करने का भी ऐलान किया है। कंपनी का दावा है कि उसकी 30 डॉलर प्रति शेयर की कैश बिड नेटफ्लिक्स की 27.75 डॉलर प्रति शेयर कैश-एंड-स्टॉक ऑफर से बेहतर है। रिटेल महंगाई तीन महीने के हाई पर दिसंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 1.33% पर पहुंच गई है जो तीन महीनों का उच्चतम स्तर है। इससे पहले नवंबर में महंगाई 0.71% और अक्टूबर में 0.25% रही थी। दिसंबर में दाल सब्जियां मांस-मछली अंडे और बिजली के दाम बढ़ने से महंगाई में इजाफा हुआ है। सरकार ने ये आंकड़े 12 जनवरी को जारी किए। रिलायंस की बैटरी स्टोरेज योजना बरकरार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्पष्ट किया है कि उसकी बैटरी स्टोरेज मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी 2026 से 40 गीगावॉट सालाना क्षमता के साथ बैटरी सेल का उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखे हुए है। सेल से लेकर कंटेनरीकृत एनर्जी स्टोरेज सिस्टम तक पूरा इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है।