Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Jan-2026

चुनाव से पहले बंगाल में ED की सक्रियता पर सवाल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय की बढ़ती कार्रवाई को लेकर सियासी बहस तेज हो गई है। कोलकाता में I-PAC से जुड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एजेंसी आमने-सामने हैं। आरोप है कि ED पुराने मामलों को चुनाव से ठीक पहले सक्रिय कर रही है। इससे पहले झारखंड दिल्ली और महाराष्ट्र में भी चुनाव से पहले इसी तरह की कार्रवाई हो चुकी है। इस साल बंगाल समेत तमिलनाडु केरल असम और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं और इन राज्यों में भी ED ने पुरानी फाइलें खोलनी शुरू कर दी हैं। पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के संदिग्ध मामले पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं। उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले दो नर्सों में निपाह जैसे लक्षण पाए गए हैं। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। शुरुआती जांच में निपाह संक्रमण की आशंका जताई गई है। सैंपल AIIMS कल्याणी की लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। दिल्ली में डिलीवरी बॉय से मारपीट का वीडियो वायरल पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली इलाके में एक 18 वर्षीय डिलीवरी बॉय के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। स्टोर मालिक ने परफ्यूम इस्तेमाल करने पर युवक को दुकान में ही मुर्गा बनाया और थप्पड़ मारे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ऋषा कुमार ने आरोप लगाया कि उसके साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट और अपमान किया गया। ED ने ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया प्रवर्तन निदेशालय ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। ED ने I-PAC से जुड़े छापे के दौरान 17 अपराधों की CBI जांच की मांग की है। एजेंसी का आरोप है कि छापेमारी के दौरान ED अधिकारियों को रोका गया सबूतों से छेड़छाड़ हुई और दस्तावेज जबरन छीन लिए गए। याचिका में मुख्यमंत्री DGP और कोलकाता पुलिस आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई अमेरिका ने 3 जनवरी को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत वेनेजुएला में बड़ी सैन्य कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस से खरीदे गए वेनेजुएला के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम उस वक्त काम नहीं कर रहे थे जिससे अमेरिकी सेना के लिए कार्रवाई आसान हो गई। ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर अमेरिका का टैरिफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात कही गई है। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और गिरती अर्थव्यवस्था के बीच यह कदम उठाया गया है। भारत चीन और यूएई जैसे देशों पर इस फैसले का असर पड़ सकता है। मार्को रूबियो की राष्ट्रपति पद की दावेदारी मजबूत वेनेजुएला ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की राष्ट्रपति पद की संभावनाएं मजबूत होती दिख रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला से जुड़ी पूरी जिम्मेदारी रूबियो को सौंपी थी। अमेरिकी संविधान के तहत ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकते ऐसे में 2028 चुनाव में रूबियो मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या बांग्लादेश के फेनी जिले में 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर कुमार दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसे पीटने के बाद चाकू मार दिया और उसका ऑटोरिक्शा लूट लिया। बीते 23 दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की यह सातवीं घटना है जिससे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ गई है। कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी में एक और गिरफ्तारी कनाडा में 180 करोड़ रुपए की गोल्ड चोरी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अरसलान चौधरी को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 2023 में टोरंटो एयरपोर्ट से हुई थी। ‘प्रोजेक्ट 24K’ के तहत चल रही जांच में इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश माना जा रहा है। पुलिस का दावा है कि इस केस का एक आरोपी भारत में भी हो सकता है।