बॉर्डर 2’ के गाने लॉन्च पर भावुक हुए सुनील शेट्टी फिल्म *बॉर्डर 2* का नया गाना **‘जाते हुए लम्हों’** सोमवार को लॉन्च किया गया। इस मौके पर आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेता अहान शेट्टी अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे। इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी बेटे के संघर्ष को याद कर भावुक नजर आए। नेपोटिज्म को लेकर बनी धारणा पर उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है स्टार किड्स को सब कुछ आसानी से मिल जाता है लेकिन अहान ने काफी संघर्ष किया है। उन्होंने खुशी जताई कि अहान को *बॉर्डर* जैसी बड़ी और प्रतिष्ठित फिल्म मिली है। हेमा मालिनी ने रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी देओल व बॉबी देओल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज किया है। एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा कि उनके बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं और आज भी सब कुछ ठीक है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर बनाई जा रही कहानियां बेबुनियाद हैं और वे इन अटकलों का जवाब देना जरूरी नहीं समझतीं। न्यूयॉर्क में दीपिका–रणवीर का रोमांटिक डिनर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नए साल का जश्न मनाने न्यूयॉर्क गए थे और 11 जनवरी को भारत लौट आए। इस दौरान दोनों ने एक रेस्टोरेंट में रोमांटिक डिनर किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इस बात को लेकर भी उत्सुक हैं कि इस खास मौके पर दीपिका और रणवीर ने अपनी पसंदीदा डिश क्या ऑर्डर की थी। तापसी पन्नू का बॉलीवुड के पीआर गेम पर हमला अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले पीआर गेम पर खुलकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वे जानबूझकर खुद को इस पीआर संस्कृति से दूर रखती हैं। तापसी के मुताबिक फिल्मों और कलाकारों की छवि बनाने में पीआर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जो सही नहीं है। बॉलीवुड और मकर संक्रांति का खास कनेक्शन हिंदी फिल्मों में भारतीय त्योहार हमेशा कहानियों का अहम हिस्सा रहे हैं। होली दिवाली और करवाचौथ की तरह मकर संक्रांति भी कई फिल्मों में गानों और दृश्यों के जरिए दिखाई गई है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दर्शकों को एक बार फिर उन फिल्मों और गीतों की याद आ रही है जिनमें इस त्योहार की झलक देखने को मिली थी।