Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Jan-2026

शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 12 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 83300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंक फिसलकर 25600 के आसपास ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबार में रियल्टी मीडिया और ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव नजर आया। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान में हैं जबकि सिर्फ 5 शेयरों में तेजी देखी गई। जियो का बड़ा ऐलान और दिग्गज कंपनियों की वैल्यू में गिरावट बीते हफ्ते की सबसे बड़ी कारोबारी खबर जियो से जुड़ी रही। मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि जियो जल्द ही ‘पीपल-फर्स्ट’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा। वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 कंपनियों की वैल्यू पिछले हफ्ते के कारोबार में कुल 3.63 लाख करोड़ रुपये घट गई जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है। क्रिप्टो बाजार पर सख्ती FIU के नए नियम लागू क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भारत की वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) ने सख्त नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और KYC नियमों के तहत अब क्रिप्टो एक्सचेंजों को लाइवनेस डिटेक्शन के साथ सेल्फी जियो-टैगिंग रिकॉर्ड और ‘पेनी ड्रॉप’ के जरिए बैंक खाते का सत्यापन अनिवार्य रूप से करना होगा। इन नियमों से क्रिप्टो लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है। 2026 की पहली बड़ी उड़ान: ISRO का PSLV-C62 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज श्रीहरिकोटा से PSLV-C62 मिशन लॉन्च कर दिया है जो 2026 की पहली बड़ी अंतरिक्ष उड़ान है। यह मिशन सुबह 10:17 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से रवाना हुआ। इसके तहत 15 सैटेलाइट्स को सन-सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। इस मिशन में DRDO का EOS-N1 सैटेलाइट भारत का पहला ऑन-ऑर्बिट फ्यूलिंग डेमो सैटेलाइट AayulSAT और पहली ऑर्बिटल AI-इमेज लैब MOI-1 शामिल हैं। लॉन्च को लेकर पूरे देश की नजरें श्रीहरिकोटा पर टिकी रहीं। AI से ऑफिस नौकरियों पर खतरे की आहट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव आने वाला है जिसका सीधा असर ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरियों पर पड़ सकता है। वायर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई एक ऐसा एडवांस सिस्टम तैयार कर रही है जो ऑफिस के रोजमर्रा के लगभग सभी काम इंसानों से ज्यादा सटीक और बेहतर तरीके से खुद-ब-खुद करने में सक्षम होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कार्यशैली बदलेगी और जॉब मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।