Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Jan-2026

जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी ने ले ली दो मरीजो की जान संघ शताब्दी वर्ष पर आयोजित हुआ युवा सम्मेलन किसानों को जागरूक करने जिलेभर में चलेगा कृषि रथ अभियान बीईओ को भगाने शिक्षकों ने मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक गंभीर मरीज की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है।परिजनों के अनुसार मरीज की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को बार-बार फोन किए गए लेकिन तीन से चार घंटे तक कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा।इलाज के अभाव में मरीज ने आईसीयू में ही दम तोड़ दिया।परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद भी उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिला और औपचारिकताओं के लिए भटकाया गया।घटना का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।परिजनों ने दोषी डॉक्टरों व जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय ओलंपिक मैदान में भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता कर राष्ट्रनिर्माण के प्रति अपनी सजगता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। सम्मेलन में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मशताब्दी एवं स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन त्याग और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने इन महापुरुषों को राष्ट्र के सांस्कृतिक और वैचारिक आधार स्तंभ बताते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से राज्य में कृषक कल्याण वर्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर लाइव प्रसारण देखा गया।कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जनप्रतिनिधियों ने कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिले के प्रत्येक विकासखंड से एक–एक कृषि रथ रवाना किया गया है।कृषि रथ ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किसानों को योजनाओं व तकनीकी जानकारी देगा।कृषि सहित संबद्ध विभागों के अधिकारी गांव–गांव किसानों को जागरूक करेंगे। हर्रई विकासखंड में प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे को हटाने की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। बीते 15 दिनों से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने अब प्रशासनिक नहीं बल्कि धार्मिक प्रतीक के माध्यम से अपनी पीड़ा और आक्रोश जाहिर किया है। शनिवार को बड़ी संख्या में शिक्षक हर्रई स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां दीप प्रज्वलित कर बीते 15 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे को हटाने की प्रार्थना की गई। इस दौरान कुछ शिक्षकों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया। वीबी-जी रामजी जी योजना से ग्रामीण रोजगार को नई दिशा: शेषराव यादव भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने रविवार को दमुआ व जुन्नारदेव नगर-ग्रामीण मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वीबी-जी रामजी जी योजना पर संवाद किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के सुधार के तहत अब मजदूरों को 125 दिन के रोजगार की गारंटी मिलेगी जिससे रोजगार को मजबूती मिलेगी।योजना को कौशल और उद्यमिता से जोड़कर ग्रामीण आजीविका बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।अब मजदूरों को वर्ष में कभी भी मजदूरी प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। छिंदवाड़ा में महिला कांग्रेस ने इंदौर में जहरीला पानी सप्लाई होने से हुई मौतों के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।राजीव भवन से शुरू हुआ मार्च मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा।महिला कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ने इस घटना के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। अंतिम चक्र में पहुँची हरियाणा मध्यप्रदेश राजस्थान की टीमें जन जागरण मंच द्वारा स्व. जयचंद जैन की स्मृति में स्थानीय पोला ग्राउंड पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को पहले व दूसरे चक्र के मुकाबले खेले गए।इंद्रजीत सिंह बैस ने बताया कि मैच लीग कम नॉकआउट पद्धति से आयोजित किए गए। एनडी स्पोर्ट्स राजस्थान एसकेएमजी गोटेगांव हिमाचल प्रदेश स्टार एकेडमी जबलपुर विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर सहित कई टीमों ने जीत दर्ज की।राजीव गांधी रोहतक भेल भोपाल वेस्टर्न कमांड दिल्ली और सोनीपत ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मोबाइल दुकान की आड़ में बेच रहा था चाइनीज मांझा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में प्रतिबंधित चाईनीज मांझा के विक्रय के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देहात थाना पुलिस ने खजरी क्षेत्र की एक मोबाइल दुकान पर दबिश देकर प्रतिबंधित चाईनीज मांझा जब्त किया है।पुलिस ने दुकान से छः बिंडल चाईनीज मांझा बरामद किया जिसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये बताई जा रही है।मांझा बेचने के आरोप में यश बोंडे निवासी शिक्षक कॉलोनी खजरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक ही रात में पकड़ाए 133 वारंटी गिरफ्तार पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर छिंदवाड़ा पुलिस ने 10–11 जनवरी की रात जिलेभर में विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।ऑपरेशन के दौरान 21 स्थायी एवं 112 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 133 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।कॉम्बिंग गश्त में 105 गुंडा बदमाश 72 निगरानी बदमाश 4 जिला बदर आरोपी 1 जेल से रिहा आरोपी एवं 51 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की गई।अवैध शराब तस्करी व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामलों में 19 आरोपियों से 150 लीटर शराब जप्त की गई।पुलिस ने थाना क्षेत्रों से 08 गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब कर परिजनों से मिलायाछिंदवाड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेगा विशाल ज्ञान यज्ञ सत्संग समारोह का हुआ समापन शहर में आयोजित दो दिवसीय विशाल ज्ञान यज्ञ सत्संग समारोह का आज समापन हुआ। सद्गुरु धर्मेंद्र साहेब के मंगल वचनों और कबीर दर्शन के ज्ञान से सभी श्रद्धालु निहाल हुए। सत्संग के उपरांत आज भंडारे और महाप्रसाद के साथ इस आध्यात्मिक आयोजन का सफल समापन हुआ। सच्चिदानंद सेवा समिति विवेकानंद कॉलोनी द्वारा श्री शिर्डी साई मंदिर में बाबा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रथ यात्रा मे शिर्डी से साई पादुका का भी दर्शन साईं भक्त कर सकेंगे ।यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि आगामी 18 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे श्री शिर्डी साई मंदिर से दिव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह छिंदवाड़ा धर्म नगरी के लिए एक अद्भुत एवं अविस्मरणीय अवसर होगा