Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-Jan-2026

धीरेंद्र शास्त्री बोले...अपनी किडनी भी बेच दूंगा... महाराष्ट्र के गोंदिया में चल रही श्रीराम कथा के दौरान बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- मैं धर्मांतरण रोकने के लिए अपनी किडनी भी बेच दूंगा। कथा से प्राप्त धन से मैं मंदिर नहीं अस्पताल बनवाता हूं. ताकि किसी गरीब को इलाज के धर्मांतरण नहीं करना पड़े। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों का भी जिक्र किया। बैतूल में भगवा झंडे जलाए बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो युवकों ने घरों और सड़कों किनारे लगे भगवा झंडों में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से करीब दस जले हुए झंडे बरामद किए गए। एसपी वीरेंद्र जैन के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई। 11 जनवरी को भोपाल में 1101 ट्रैक्टरों की रैली 11 जनवरी को एमपी सरकार और विपक्ष के दो बडे़ कार्यक्रम होंगे। इंदौर में दूषित जलकांड के विरोध में कांग्रेस न्याय यात्रा का आयोजन करेगी। वहीं भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव कृषि कल्याण वर्ष 2026 की शुरुआत करेंगे। भोपाल के कोकता स्थित आरटीओ ऑफिस के करीब रविवार 11 जनवरी को प्रदेश भर से करीब 1101 ट्रैक्टरों के जरिए किसान इकट्‌ठे होंगे। इस ट्रेक्टर रैली को सीएम डॉ मोहन यादव हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। मोहन सरकार इस साल 2026 को कृषि कल्याण वर्ष के तौर पर मना रही है। भोपाल के जंबूरी मैदान पर 11 जनवरी को एक बड़ा किसान सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव कृषि कल्याण वर्ष 2026 की औपचारिक शुरुआत करेंगे। लोकपथ 2.0 लॉन्च: यात्रा के दौरान मिलेगा ब्लैक स्पॉट अलर्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग के नवाचारों डिजिटल पहल और अभियंताओं की क्षमता निर्माण पर केंद्रित राज्य स्तरीय कार्यक्रम-सह-प्रशिक्षण सत्र का रविंद्र भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क लोकपथ 2.0 और विभाग की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। पहले की सरकारों ने तकनीक का उपयोग नहीं किया सीएम यादव ने कहा कि लोकपथ 2.0 ऐप नागरिकों को सड़क रखरखाव की निगरानी शिकायतों का त्वरित निवारण रूट प्लानिंग ब्लैक स्पॉट अलर्ट आपातकालीन SOS सुविधा और सड़क किनारे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स उपलब्ध कराएगा। भोपाल निगम की गोशाला में मृत मिले 6 गोवंश भोपाल में नगर निगम की अरवलिया स्थित गोशाला में 6 गोवंश मृत मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया। इसे लेकर संगठन पदाधिकारियों ने ईंटखेड़ी थाने में शिकायत भी की। कहा कि गायें भूख के मारे गोबर मिक्स चारा खा रही हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने निगम कर्मचारियों की लापरवाही से गायों की मौत होने की बात कही है। शुक्रवार देर रात वे गोशाला पहुंचे थे। यहां मुख्य गेट पर ताला लगा था। भोपाल में नर्मदा लाइन फूटी...20 फीट उठा फव्वारा भोपाल के 11 नंबर इलाके में शुक्रवार सुबह नर्मदा पाइप लाइन फूट गई। पानी के प्रेशर की वजह से करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा भी फूट पड़ा। इससे न सिर्फ लाखों लीटर पानी बह गया बल्कि घरों में भी भर गया। सड़क और चौराहे पानी से तर-बतर हो गए। 10 नंबर और 11 नंबर के अधिकांश इलाकों में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है। शनिवार को भी पानी सप्लाई किया जा रहा था। तभी फ्रेक्चर अस्पताल के पास लाइन लीकेज हो गई और पानी का फव्वारा उठ गया। रहवासियों ने बताया कि अचानक पाइप लीकेज हो गई। इस वजह से आसपास के घरों में भी पानी भर गया। इंदौर के पास भेरूघाट की ढलान पर टकराए 7 वाहन इंदौर के पास महू में शनिवार सुबह मानपुर भेरू घाट पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक गैस टैंकर कार समेत सात वाहन आपस में टकरा गए जिससे मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे जाम हो गया। ढलान पर तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। 25 शहरों में पारा 10° से नीचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। खासकर उत्तरी हिस्से में ठंड और घने कोहरे का असर ज्यादा है। बीती रात प्रदेश के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। छतरपुर का खजुराहो लगातार दूसरी रात सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया।