Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-Jan-2026

उत्तराखंड के काशीपुर निवासी किसान सुखविंदर सिंह की आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस मामले को लेकर सवाल उठा रहा है । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि जिस तरह से नौजवान युवा किसान ने आत्म हत्या करने से पहले अपनी पीड़ा को साझा किया और कहा कि एसएसपी से लेकर थाना इंचार्ज ने मेरी फरियाद नहीं सुनी प्रताड़ित करने का काम किया और भू माफियाओं के साथ पुलिस का सहयोग था जिसकी वजह से आत्म हत्या करनी पड़ रही है ये बताता है कि ये गठजोड़ बन चुका है और पुलिस अपने दायित्वो से हटकर भू माफियाओं शराब माफियों के हाथों में खेल रहे हैं । कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है । हमारे पूर्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायकगण अध्यक्ष वहां जा रहे हैं मै भी कल वहां पहुंचूंगा । मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसकी मजिस्ट्रेट जांच होगी जो कि लीपा पोती है ओर ये अधिकारियों को बचाना चाहते हैं l सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में सर्दी और शीतलहर का सितम जारी है सुबह और शाम को यहां कड़ाके की सर्दी और ठिठुरन बढ़ गई है आलम ये है कि दिन की धूप में भी किसी तरह का ताप महसूस नहीं हो पा रहा है नगर छेत्र में भी जगह जगह पैदल रास्तों और सीढ़ियों के साथ साथ औली रोड पर ब्लैक आईस के साथ साथ क्रिस्टल की तरह पाला पसरा नजर आ रहा है l तापमान लुढ़कने और बर्फबारी नहीं होने से सर्द हवाओं और ठिठुरन के कारण नगर के मुख्य बाजार में जगह जगह नगर पालिका परिषद द्वारा अलाव जला कर राहगीरो को सर्दी और ठंड के सितम से थोड़ा बहुत राहत जरूर पहुंचाई जा रही है वहीं सर्दी और शीतलहर के कारण नगर के नटराज चौक पर व्यापारियों मजदूरों राहगीरों के साथ साथ पशु धन भी अलाव सेकते नजर आ रहे हैं l पुष्कर सिंह धामी के सशक्त नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के स्पष्ट दिशा-निर्देशों में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने वर्ष 2025 को जनस्वास्थ्य के लिहाज़ से उपलब्धियों का वर्ष बना दिया है। विभाग ने सुरक्षित भोजन गुणवत्तापूर्ण दवाओं और मिलावट व नशे के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के ज़रिये आमजन का भरोसा मजबूत किया है। वर्ष 2025 में राज्यभर में चलाए गए विशेष निरीक्षण और जागरूकता अभियानों के तहत होटल- ढाबों रेस्टोरेंट्स मिठाई की दुकानों और स्ट्रीट फूड वेंडर्स तक विभागीय टीमें पहुँचीं। इस दौरान 10789 उपभोक्ताओं और कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया गया जबकि 3825 खाद्य नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए।कुपोषण और एनीमिया से निपटने के लिए फोर्टीफाइड खाद्य पदार्थों को बढ़ावा दिया गया। 11 जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को संतुलित आहार का संदेश दिया गया। खटीमा विधान सभा के दुरस्त क्षेत्र दिया ग्राम सभा में ईट भट्टे क्षेत्र में मिट्टी खनन की आड़ में मिट्टी माफियाओ ने कामन नदी पर अवैध खनन कर रहे थे सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी खटीमा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर पड़कर सीज किया गया और तहसील कैंपस पर लाया गया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खटीमा तुषार सैनी ने बताया कि मिट्टी की परमिशन खेत में मिलती है ना कि डूब क्षेत्र में जो मिट्टी खनन हो रहा था वह अवैध रूप से हो रहा था जिस पर कार्रवाई की जा रही है l विधानसभा क्षेत्र खटीमा में मिट्टी खनन माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं उत्तराखंड में सर्द मौसम के बीच एक बार फिर नई अपडेट जारी हुई है। जिसकी जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ सीएस तोमर ने बताया कि 16 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है जबकि 17 व 18 जनवरी को कुछ जिलों चमोली उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है बर्फबारी 34 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 19 जनवरी को इन जिलों के साथ रुद्रप्रयाग जिले में भी हल्की बारिश व अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। रुड़की के लक्सर क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ एक मामूली से विवाद ने ऐसा खूनी मोड़ लिया कि पूरा रनसूरा गाँव दहल गया। मामूली बात पर शुरू हुई बहस लाठी-डंडों और धारदार हथियारों तक जा पहुँची ​ये जो तस्वीरें आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं ये किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि लक्सर के रनसूरा गांव की हकीकत है। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ होकर हमलावर एक-दूसरे पर धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर रहे हैं ​इस खूनी संघर्ष में कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक पक्ष से एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के दो लोग लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब एक्शन मोड में है प्रदेश में आगामी वर्ष 2027 में होने जा रहे हरिद्वार के अर्धकुम्भ मेले से पहले बड़ा विवाद खड़ा होता नज़र आ रहा है l आपको बता दे कि साधू संतो सहित तमाम हिन्दु संगठनों ने कुम्भ मेले से पहले गंगा घाटों व मेले क्षेत्र के आस पास गैर हिन्दुओ के प्रवेश पर रोक लगाने पर सरकार व प्रशासन से मांग रखी है_वही मुख्यमंत्री धामी ने बताया की कुम्भ क्षेत्र चारधाम सहित अन्य सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों का अपना एक एक्ट है जिनका अध्यन्न भी किया जा रहा है l उन्होने कहा की कुम्भ नगरी हरिद्वार का पुराणों में स्थान है जिसकी अपनी अलग महानता भी है उस स्थान की महानता बनी रहे इसलिए हितधारको से सुझाव भी लिए जा रहे है_मुख्यमंत्री धामी ने कहा की हरिद्वार कुम्भ मेले से जुड़े गंगासभा धार्मिक संस्थाये साधु संत व सभी हितधारक जो भी सुझाव रखेंगे निश्चित ही सरकार द्वारा सुझावों को मध्यनज़र रख अमल भी किया जायेगा।