शक्सगाम घाटी पर भारत का सख्त रुख सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्पष्ट किया है कि भारत शक्सगाम घाटी को लेकर पाकिस्तान और चीन के बीच हुए 1963 के समझौते को पूरी तरह अवैध मानता है। उन्होंने कहा कि शक्सगाम घाटी में किसी भी तरह की गतिविधि को भारत मंजूरी नहीं देता। जनरल द्विवेदी ने चीन द्वारा वहां किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और CPEC 2.0 से जुड़े संयुक्त बयानों को भी खारिज करते हुए इसे दोनों देशों की अवैध कार्रवाई बताया। इससे पहले लद्दाख के उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता भी पाकिस्तान के कब्जे वाले पूरे कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बता चुके हैं। कर्नाटक में स्वागत को लेकर सियासी घमासान कर्नाटक में एक ही दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के पहुंचने पर उनके स्वागत को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने राज्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा से ज्यादा अपने हाईकमान को प्राथमिकता दी। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जर्मन चांसलर का स्वागत मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया जबकि राहुल गांधी के मैसुरु एयरपोर्ट आगमन पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार खुद मौजूद रहे। भाजपा ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है। तेलंगाना में आवारा कुत्तों की सामूहिक हत्या का आरोप तेलंगाना के कई जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव के बाद बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को मारने के मामले सामने आए हैं। बीते एक सप्ताह में करीब 500 कुत्तों की कथित तौर पर हत्या की गई है। कामारेड्डी जिले के पांच गांवों में लगभग 200 कुत्तों को मारे जाने का आरोप है जिस पर पांच सरपंचों समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इससे पहले हनमकोंडा जिले में भी करीब 300 कुत्तों की हत्या के मामले में दो महिला सरपंचों सहित नौ लोगों पर कार्रवाई की गई थी। IPAC रेड केस पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म IPAC से जुड़े ईडी रेड मामले पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 8 जनवरी को IPAC के आईटी हेड प्रतीक जैन के कार्यालय पर ईडी ने छापा मारा था जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। ईडी का आरोप है कि ममता बनर्जी ने कथित कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में बाधा डाली। इससे पहले कोर्ट में हंगामे के कारण सुनवाई टल गई थी जबकि बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल कर अपना पक्ष सुने बिना आदेश न देने की मांग की है। थाईलैंड में भीषण ट्रेन हादसा 22 की मौत थाईलैंड में आज हुए एक बड़े रेल हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 79 यात्री घायल हुए हैं। हादसा बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर दूर नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुआ जहां एक रेल ब्रिज निर्माण में इस्तेमाल हो रही क्रेन तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई। टक्कर के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें आग लग गई। हादसे के वक्त ट्रेन में बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र सवार थे जिनमें से कई अभी भी गंभीर हालत में हैं। हमास में नेतृत्व बदलाव की तैयारी गाजा जंग में कई शीर्ष नेताओं के मारे जाने के बाद हमास अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आंतरिक चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। हमास से जुड़े एक नेता के मुताबिक हालात सामान्य होते ही चुनाव कराए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार हमास चीफ के तौर पर खालिद मशाल का नाम सबसे आगे चल रहा है जो पहले भी संगठन के प्रमुख रह चुके हैं। ईरान में प्रदर्शन तेज फांसी की आशंका ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों का आज 18वां दिन है। इस बीच 26 वर्षीय इरफान सुलतानी को प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में आज फांसी दिए जाने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 8 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और 11 जनवरी को मौत की सजा सुनाई गई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान में फांसी की घटनाएं बढ़ीं तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा जबकि ईरान ने अमेरिकी और इजराइली नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है।