Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-Jan-2026

रेलवन एप से जनरल टिकट पर डिस्काउंट रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड यानी जनरल टिकट बुक करने पर आज से डिस्काउंट मिलेगा। UPI क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर 3% की छूट दी जा रही है। वहीं अगर टिकट का भुगतान R-वॉलेट से किया जाता है तो कुल 6% तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 14 जुलाई 2026 तक यानी अगले 6 महीने तक लागू रहेगा। भारतीय रेलवे ने 30 दिसंबर को इस छूट की घोषणा की थी। शेयर बाजार में गिरावट का माहौल शेयर बाजार में आज 14 जनवरी को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटकर 83500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 50 अंक गिरकर 25700 के आसपास बना हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट दर्ज की गई। ऑटो और आईटी सेक्टर में बिकवाली का दबाव रहा जबकि मेटल सेक्टर में करीब 0.79% की बढ़त देखने को मिली। सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर सोना और चांदी की कीमतों ने लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाया है। एक किलो चांदी की कीमत 6256 रुपये बढ़कर 263032 रुपये पहुंच गई है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 140482 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश को लेकर बढ़ती रुचि इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है। क्विक कॉमर्स कंपनियों ने बदला दावा ब्लिंकिट समेत कई क्विक कॉमर्स कंपनियों ने ‘10 मिनट में डिलीवरी’ का दावा अब हटा दिया है। हालांकि इसका असर गिग वर्कर्स की कार्यशैली पर फिलहाल ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा है। डिलीवरी एजेंट्स का कहना है कि उनकी कमाई अब भी ज्यादा ऑर्डर पूरे करने पर निर्भर है इसलिए तेज काम करने का दबाव बना हुआ है। बीते साल गिग वर्कर्स ने सुरक्षा और स्थायी आय की मांग को लेकर हड़ताल भी की थी। ऑटोमोबाइल उद्योग ने बनाया नया रिकॉर्ड साल 2025 देश के ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। जीएसटी 2.0 के लागू होने कीमतों में कमी और त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के चलते यात्री वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। थोक स्तर पर 44.89 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इससे साफ है कि साल के अंत तक ऑटो सेक्टर ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली।