राष्ट्रीय
भोपाल के मानस भवन के पीछे 70 साल पुरानी आदिवासी बस्ती को हटाने की कार्रवाई कांग्रेस के कड़े विरोध के बाद स्थगित कर दी गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मौके पर पहुंचकर चेतावनी दी कि एक भी ईंट हटी तो मैं खड़ा मिलूंगा. हालांकि एसडीएम ने पुलिस बल की कमी को देरी का कारण बताया है. इन 27 परिवारों को भौंरी या मालीखेड़ी में शिफ्ट किया जाना है लेकिन फिलहाल कांग्रेस के हस्तक्षेप से बुलडोजर थम गए हैं।