फर्जी कोर्ट सुनवाई से 3.71 करोड़ की साइबर ठगी मुंबई में 68 वर्षीय महिला से 3.71 करोड़ रुपए की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को कोलाबा पुलिस स्टेशन और केंद्रीय एजेंसियों का अधिकारी बताकर महिला को डराया। ठगों ने नकली ऑनलाइन कोर्ट सुनवाई भी करवाई जिसमें एक आरोपी ने खुद को पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ बताकर पेश किया। साइबर पुलिस ने इस मामले में सूरत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके खाते में 1.71 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए थे। आरोपी ने फर्जी कपड़ा कंपनी के नाम पर खाता खुलवाया था और इसके बदले उसे 6.40 लाख रुपए कमीशन मिला। अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी 7 की मौत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा भिकियासैंण–रामनगर मार्ग पर शीलापानी के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ। बस द्वाराहाट से रामनगर जा रही थी तभी ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत और बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ग्रामीणों की मदद से लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है। पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) का पहला सफल फ्लाइट टेस्ट किया। 120 किलोमीटर रेंज तक दागे गए इस रॉकेट ने सभी इन-फ्लाइट मैन्युवर सफलतापूर्वक पूरे किए और लक्ष्य पर सटीक वार किया। यह परीक्षण उसी दिन हुआ जब रक्षा अधिग्रहण परिषद ने पिनाका सिस्टम को सेना में शामिल करने और ₹79 हजार करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी। जेट स्ट्रीम का असर देशभर में कड़ाके की ठंड मध्य प्रदेश में जेट स्ट्रीम की रफ्तार 287 किमी प्रति घंटा पहुंचने से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कई जिलों में कोल्ड वेव और घना कोहरा छाया रहा जिसके चलते 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स रद्द और डायवर्ट की गईं। बिहार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कोहरा बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख खालिदा जिया का सोमवार सुबह 6 बजे 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। खालिदा जिया दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं। उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति में शोक की लहर है। अमेरिका–ईरान | ट्रम्प की सख्त चेतावनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने दोबारा परमाणु हथियार कार्यक्रम शुरू करने की कोशिश की तो अमेरिका उस पर एक और बड़ा हमला कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने हमास से हथियार डालने को कहा और इनकार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। यह बयान ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान दिया। ड्रग तस्करी के खिलाफ सैन्य कार्रवाई** अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करी के शक में एक नाव पर हमला किया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह कार्रवाई इंटरनेशनल समुद्री सीमा में ‘ऑपरेशन साउदर्न स्पीयर’ के तहत की गई। अमेरिकी साउदर्न कमांड के अनुसार नाव प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ी हुई थी और ड्रग तस्करी में इस्तेमाल हो रही थी। इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा।