फिल्म ‘इक्कीस’ अगस्त्य नंदा की थिएटर डेब्यू फिल्म अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म *इक्कीस* 1 जनवरी को नए साल के मौके पर रिलीज होने जा रही है। यह अगस्त्य की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। खास बात यह है कि यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है जिसमें वे निधन के बाद पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे। रिलीज से पहले 29 दिसंबर को मुंबई में फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए और कई भावुक पल देखने को मिले। ‘किंग’ को लेकर बढ़ा फैंस का उत्साह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म *किंग* की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म को 2026 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक माना जा रहा है। हाल ही में शाहरुख को रिकॉर्डिंग स्टूडियो जाते हुए देखा गया जिसके बाद फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल पर ‘किंग’ से जुड़ा कोई बड़ा सरप्राइज सामने आ सकता है। तीन यूनिक फिल्मों की तैयारी *भूतनाथ* के निर्देशक विवेक शर्मा अपने प्रोडक्शन बैनर फिल्मजोन क्रिएशन के तहत तीन अनोखे विषयों पर आधारित फिल्में लेकर आ रहे हैं। विवेक ने बताया कि इन फिल्मों में पैरानॉर्मल कॉमेडी और ब्लैक ह्यूमर का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इनमें से दो फिल्मों में विवेक शर्मा खुद लीड रोल निभाते नजर आएंगे। एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट विवाद बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लन के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान हुए एक वाकये को लेकर विवादों में आ गईं। मंच पर एपी ढिल्लन द्वारा गले लगाने और गाल पर किस करने के दौरान तारा असहज नजर आईं। इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का नाराजगी भरा वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बीच अब तारा और वीर दोनों ने सामने आकर इस पूरे विवाद पर अपनी सफाई दी है।