Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
30-Dec-2025

रोजगार सहायकों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन टीकमगढ़ में सोमवार को रोजगार सहायक संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में चेकर ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया। संघ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि यह राज्य स्तर से जारी स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन है। संघ पदाधिकारियों के अनुसार आवास प्लस सर्वे का कार्य ग्राम रोजगार सहायकों को सौंपा गया है जबकि जांच एवं सत्यापन के लिए अधिकारी स्तर के कर्मचारियों की नियुक्ति होनी चाहिए। इस संबंध में आयुक्त पीएम आवास योजना (ग्रामीण) भोपाल द्वारा पूर्व में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। दूषित पानी से 35 से अधिक लोग बीमार इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 35 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं जबकि एक हफ्ते में करीब 150 लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायत सामने आई है। कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच और उपचार के निर्देश दिए हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मरीजों से मुलाकात कर इलाज का पूरा खर्च प्रशासन द्वारा वहन करने की घोषणा की है। एंटीबायोटिक दवाओं का असर घटने पर चिंता आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों से लेकर सामान्य मरीजों तक के सही इलाज के बावजूद ठीक न होने की बड़ी वजह एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) मानी जा रही है। यह मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी उठाया जा चुका है। सोमवार को एम्स भोपाल में इस गंभीर समस्या पर विशेष चर्चा आयोजित की गई। लव जिहाद का मामला बताकर युवक पकड़ा उज्जैन के बियाबानी क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन ने लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आने का दावा किया है। संगठन के अनुसार एक युवक को स्कूल के बाहर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया। इस दौरान युवक के साथ मारपीट की भी सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नमकीन फैक्ट्री में आग दो घायल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडरों से गैस रिसाव के बाद विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नकली पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला से लूट ग्वालियर में नकली पुलिसकर्मी बनकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से करीब 3 लाख रुपये की सोने की चूड़ियां लूटने वाले बदमाशों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। ईरानी डेरा बना अपराधियों का अड्डा भोपाल का ईरानी डेरा लंबे समय से अपराधियों का गढ़ बना हुआ है। यहां रहने वाले परिवारों पर देश के 12 राज्यों में ठगी और लूट की वारदातों के आरोप हैं। गिरोह संगठित तरीके से फर्जी अधिकारी बनकर अपराध करता है। हाल ही में दबिश के दौरान गिरोह का सरगना राजू ईरानी फरार हो गया। कड़ाके की ठंड और कोहरा मध्य प्रदेश में घना कोहरा तेज ठंड और कोल्ड वेव का असर जारी है। शहडोल में तापमान 3.8 डिग्री तक पहुंच गया जबकि कई जिलों में सुबह ओस जमी दिखाई दी। ठंड के चलते 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेशभर में सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया है। कई ट्रेनें कोहरे के कारण लेट चल रही हैं।