Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Dec-2025

जंगलों में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट वन्य प्राणियों पर मंडरा रहा खतरा नए अनुबंध के विरोध में राइस मिलर्स सड़कों पर कलेक्टर को सौंपी की चाबियां मां काली को चढ़ाने बब्बर सेना शहर में निकालेगी ११११ फुट लंबी चुनरी यात्रा नगर मुख्यालय के डेंजर रोड बायपास मार्ग से सटे जंगलों में खुलेआम मेडिकल वेस्ट फेंके जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जंगल में जगह-जगह पड़े मेडिकल कचरे के ढेर पर्यावरण के साथ-साथ वन्य प्राणियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इन डंपों में आई ड्रॉप पेन किलर दवाइयां इस्तेमाल की गई सिरिंज प्रेग्नेंसी टेस्ट किट और अन्य मेडिकल सामग्री पड़ी हुई है यह वही क्षेत्र है जहां तेंदुआ चीतल सहित कई वन्य प्राणी विचरण करते हैं। खुले में पड़े इस खतरनाक कचरे से उनके घायल होने और जान जाने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। चरवाहा टीकाराम करारे का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी है और मेडिकल वेस्ट की वजह से कई वन्य प्राणियों की मौत भी हो चुकी है जिनका अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से किया गया उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट की एसडीओ विनीता फुलबेल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों की जानकारी वन विभाग को दें। चुनाव के समय जनता के बीच सहज रहने वाले जनप्रतिनिधियों का रवैया जीत के बाद बदलता नजर आ रहा है। जिले में सांसद व विधायकों के निजी और प्राइवेट निजी सहायकों के व्यवहार को लेकर कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में नाराज़गी है। आरोप है कि जनप्रतिनिधि अब दुर्लभ हो गए हैं और पूरा तंत्र सहायकों के हाथों में सिमट गया है। समस्याएं सुनने के बजाय उपेक्षापूर्ण और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है जिससे जनता निराश है। राइस मिल के लिए शासन द्वारा लागू किए गए नए अनुबंध के विरोध में बालाघाट जिले के समस्त राइस मिलर्स सोमवार को एकजुट नजर आए। राइस मिल एसोसिएशन बालाघाट के बैनर तले मिलर्स अपनी-अपनी राइस मिलों की चाबियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रतीकात्मक रूप से जिला प्रशासन को सौंप दीं। मिलर्स का कहना है कि नए अनुबंध में जो शर्तें जोड़ी गई हैं उनके तहत काम करना संभव नहीं है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आनंद ठाकरे और महासचिव अंकित अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों से राइस मिलर्स का करोड़ों रुपये का भुगतान लंबित है। वहीं मिलिंग दरों में कटौती के कारण बढ़ती लागत के बीच मिलों का संचालन करना बेहद कठिन हो गया है। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बब्बर सेना द्वारा नूतन वर्ष के अवसर पर १ जनवरी को भव्य चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष ११११ फुट लम्बी चुनरी मां काली पाठ मंदिर में मातारानी को भेंट की जाएगी। इस संबंध में बब्बर सेना के पदाधिकारियों ने सोमवार को कालीपाठ मंदिर में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि यह चुनरी यात्रा ग्राम कोसमी के मरकट बाबा अद्र्धनारेश्वर बब्बर शेर मंदिर से निकाली जाएगी। जो नगर के सरेखा चौक हनुमान चौक सराफा बाजार राजघाट चौक से कालीपुतली चौक जयस्तंभ चौक से होते हुये मां काली पाठ मंदिर पहुंचेगी। जहां मातारानी की पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाई जाएगी। तत्पश्चात विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है। स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर एस्टोटर्फ हॉकी मैदान में आयोजित स्वर्गीय रमणिक लाल त्रिवेदी म.प्र हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल ३० दिसम्बर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ६ वें दिन सोमवार को चार क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। इनमें मंदसौर ग्वालियर भोपाल व जबलपुर ने जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। उक्त टूर्नामेंट जिला हॉकी संघ व जिला प्रशासन के सहयोग से २४ दिसम्बर से आयोजित हुआ जिसका फाइनल मैच ३१ दिसम्बर को खेला जाएगा। आज के मैच के में अतिथि के रूप में जीएसटी कमिश्नर जबलपुर लोकेश कुमार लिल्हारे म.प्र हॉकी संघ के अध्यक्ष नितिन ढिमोले नेहरू स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी राधेलाल दौने विजय वर्मा प्रीतपालसिंह सौंधी सहित अन्य रहे। छू लो आसमान किसने रोका है” और ग्राम पंचायत कुम्हारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कुम्हारी प्रीमियर लीग (KPL) व बालाघाट खेल महोत्सव का सोमवार को भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला आमंत्रण टाइगर धपेरा और इंद्रा द टाइगर कुम्हारी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इंद्रा द टाइगर ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आमंत्रण टाइगर धपेरा ने 10 विकेट खोकर 119 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंद्रा द टाइगर कुम्हारी की टीम 7 विकेट पर 90 रन ही बना सकी। इस तरह आमंत्रण टाइगर धपेरा ने 29 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया समापन समारोह में विजेता टीम व खिलाड़ियों को जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे संस्था संचालक साक्षी लोकेश लिल्हारे सहित अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया।