छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना से जुड़े भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। रायपुर और महासमुंद जिलों में एक साथ 9 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई रायपुर–विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा भुगतान में कथित अनियमितताओं को लेकर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हरमीत सिंह खानुजा उनके सहयोगियों कुछ सरकारी अधिकारियों और भूस्वामियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली जा रही है। ईडी की टीमें बैंक खातों वित्तीय लेन-देन और डिजिटल दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। फिलहाल बरामदगी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। नए साल के जश्न को लेकर राजधानी रायपुर पुलिस ने होटल रेस्टोरेंट और फार्म हाउस संचालकों को नोटिस जारी कर 31 दिसंबर की रात होने वाले आयोजनों की पूरी जानकारी मांगी है। पुलिस की कड़ी नजर नशेड़ी और हुड़दंगियों पर रहेगी। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की गाड़ी जब्त की जाएगी वहीं नशा परोसने वाले आयोजकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति कोई आयोजन न किया जाए और बिना लाइसेंस शराब न परोसी जाए। अनुमति के साथ शराब परोसने की स्थिति में आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि नशे में कोई भी व्यक्ति वाहन चलाकर सड़क पर न निकले। ऐसे मेहमानों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आयोजकों की होगी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नए साल की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने की फिराक में था। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस को सूचना मिली थी कि विज्ञान केंद्र रोड खान गैरेज के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ खड़ा है। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जिसकी पहचान कैलाश बिश्नोई के रूप में हुई है। वह राजस्थान के जोधपुर जिले के ग्राम कानासुर का रहने वाला है। तलाशी में आरोपी के पास से एमडीएमए ड्रग्स 3 मोबाइल फोन 5 एटीएम कार्ड और 1900 रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 34 हजार रुपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान से ड्रग्स लाकर रायपुर में बेचने की बात स्वीकार की है। थाना पंडरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चंदू तारक के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार युवक की लाश करीब 100 मीटर तक घसीटे जाने के बाद मेन रोड पर फेंकी गई प्रतीत हो रही है। शव की हालत छत-विछत थी जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है