Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Dec-2025

विंटर टूरिज्म और शीतकालीन यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विंटर टूरिज्म हमारे राज्य के लिए एक बड़ा गेम चेंजर साबित होने वाला है। पिछले वर्ष से ही शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग पर्यटन से जुड़े हैं जैसे व्यापारी होटल संचालक ढाबे वाले टैक्सी चालक जिनका रोजगार पहले छह महीने बंद रहता था उन्हें अब पूरे बारह महीने काम मिल सके। उत्तराखंड में शीतकाल यात्रा के दौरान भी अपार संभावनाएं हैं। आज साकरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं और वहां के होमस्टे पूरी तरह भरे हुए हैं। देहरादून में हाल ही में उत्तर पूर्वी भारत के त्रिपुरा से आए दो युवकों एंजेल चकमा (24 वर्षीय एमबीए छात्र) और माइकल चकमा पर नस्लीय हमला हुआ। हमलावरों ने नशे में धुत होकर उनकी शक्ल-सूरत को लेकर नस्लीय गालियां दीं और चाकू से हमला किया। एंजेल चकमा 17 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे लेकिन अंततः उनकी मौत हो गई जबकि माइकल चकमा घायल हैं और इस घटना में पांच आरोपियों - अविनाश नेगी शौर्य राजपूत सूरज खवास आयुष बदोनी और सुमित - को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग से संबंधित भूमि की नपत करने गुमानीवाला पहुंची वन विभाग और प्रशासन की टीम का विरोध स्वरूप हाईवे जाम करना करना लोगों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने हाईवे जाम करने के आरोप में आठ मुख्य नेताओं सहित 218 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि 27 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद वन विभाग और प्रशासन की टीम मालवीय नगर और अमितग्राम क्षेत्र में वन भूमि की नापतौल करने पहुंची थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दोपहर डेड़ बजे से शाम करीब साड़े चार बजे तक प्रदर्शनकारियों ने श्यामपुर बाइपास को पूरी तरह ठप रखा। प्रदेश मे इन दिनों मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान चलाया जा रहा है l आपको बता दे की 45 दिनों के इस अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में शिविर भी लगाए जायेंगे वही इस अभियान की सरहाना करते हुए राज्यमंत्री मधु भट्ट ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा भाव से बनी है उसी के आधार पर मुख्यमंत्री धामी भी मुख्यसेवक के रूप मे लगातार जनता के बीच रहकर कार्य कर उसका पालन कर रहे है___मधु भट्ट ने जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान को सार्थक बताते हुए कहा कि इस अभियान को पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया है जिसके जरिये जनता को सरकार के सभी विभागों की योजना को साझा किया जा सके साथ ही जनता की कई कार्य जो लम्बे समय से पूरे नही हो पा रहे थें इस अभियान के तहत पूरे भी हो रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर एंजेल की हत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है ईनाम घोषित करते हुए उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं मुख्यमंत्री ने तरुण चकमा से कहा कि इस घटना पर वो व्यक्तिगत तौर पर दु:खी हैं। इस स्थिति में परिवार के दु:ख को समझ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी। नव वर्ष को लेकर पर्यटन नगरी मसूरी पूरी तरह से तैयार है और पर्यटकों की आमद के लिए होटलों को सजाया गया है वहीं पर्यटन से जुड़े सभी लोगों को इस बार भारी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है और नव वर्ष को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलों द्वारा विभिन्न पैकेज दिए गए हैं यातायात व्यवस्था को सुधारो बनाने के लिए पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है l इसके अलावा कई स्थानों पर एकमार्गीय यातायात की भी व्यवस्था की गई है और जाम संभावित क्षेत्र में हर समय पुलिस तैनात रहेगी l