पायलटों के अलाउंस में बढ़ोतरी देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपने पायलटों के लिए अलाउंस बढ़ाने का फैसला किया है। इससे एयरलाइन के करीब 5000 पायलटों को सीधा लाभ मिलेगा। नए नियम 1 जनवरी से लागू होंगे। पीटीआई के मुताबिक लेओवर के दौरान कैप्टन को अब 2000 की जगह 3000 रुपए मिलेंगे जबकि फर्स्ट ऑफिसर्स का अलाउंस 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। लगातार छठे सत्र में गिरावट हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 30 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटकर 84500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 50 अंकों की गिरावट के साथ यह 25880 पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर और निफ्टी के 50 में से 38 शेयर लाल निशान में हैं। मीडिया रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। यह लगातार छठा सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। आधार लिंक न होने पर IRCTC बुकिंग पर रोक रेलवे से जुड़ी अहम खबर में बताया गया है कि 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रिजर्व टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग के पहले दिन लागू होगा जब टिकट यात्रा तिथि से 60 दिन पहले खुलती है। इसका उद्देश्य टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है। फ्रॉड केस घटे लेकिन रकम बढ़ी देश के बैंकिंग सिस्टम में अप्रैल से सितंबर के बीच धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन फ्रॉड की रकम 30% बढ़कर ₹21515 करोड़ हो गई है। पिछले साल जहां 18386 मामले दर्ज हुए थे वहीं इस बार यह घटकर 5092 रह गए। सबसे ज्यादा लोन फ्रॉड सरकारी बैंकों में सामने आए हैं। आरबीआई ने 29 दिसंबर 2025 को अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘ट्रेंड एंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इंडिया 2024-25’ जारी की है। सोना-चांदी फिर रिकॉर्ड स्तर पर सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 139260 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है जबकि एक किलो चांदी की कीमत 234100 रुपए हो गई। बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2026 में भी कीमती धातुओं में तेजी बनी रह सकती है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल सोने की कीमत 4900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना जताई है।