दिल्ली में कहर 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण को देखते हुए भाजपा सरकार ने बुधवार से सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था अनिवार्य कर दी है। यानी अब केवल आधे कर्मचारी दफ्तर आएंगे जबकि बाकी घर से काम करेंगे। स्वास्थ्य और अन्य जरूरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है। वहीं प्रदूषण के कारण बंद निर्माण कार्यों से प्रभावित मजदूरों को राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के खातों में 10 हजार रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर करने का फैसला किया है। नेशनल हेराल्ड केस पर खड़गे का बड़ा हमला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल हेराल्ड मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। खड़गे ने आरोप लगाया कि CBI और ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं खासकर गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना FIR के जांच शुरू की गई और कोर्ट का फैसला न्याय के पक्ष में है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। वोटर वेरिफिकेशन के बाद 5 राज्यों में 1.02 करोड़ नाम हटे चुनाव आयोग द्वारा कराए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद पश्चिम बंगाल राजस्थान गोवा लक्षद्वीप और पुडुचेरी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल मतदाताओं की संख्या में 7.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। आयोग के मुताबिक करीब 1.02 करोड़ वोटरों के नाम हटाए गए हैं। बंगाल में सबसे ज्यादा 58.20 लाख वोटर हटाने के लिए चिह्नित किए गए हैं। अब दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी और अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी। संसद का शीतकालीन सत्र आज भी हंगामे के आसार संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 13वां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल जारी है। सरकार लंबित विधेयकों को पारित कराने पर फोकस कर रही है। आज लोकसभा में ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी VB-जी राम जी बिल 2025 पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस ने इस बिल के विरोध में अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है और बिना चर्चा के बिल पास कराने का विरोध किया है। ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा उत्तराखंड के ऋषिकेश में तेज रफ्तार महिंद्रा XUV500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 16 दिसंबर की रात की है। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है। पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया है। वे यह सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक नेता बने हैं। इथियोपिया दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का नेशनल पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। पीएम मोदी ने कहा कि इथियोपिया आकर उन्हें अपनापन महसूस हुआ और भारत-अफ्रीका साझेदारी को और मजबूत करने की जरूरत है। 🇺🇸 ट्रम्प का बड़ा फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 5 और देशों के नागरिकों तथा फिलिस्तीनियों के अमेरिका आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा 15 देशों पर आंशिक बैन लगाया गया है। नए फैसले के बाद कुल 39 देशों पर अमेरिका आने को लेकर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लागू हो गया है। ये प्रतिबंध 1 जनवरी से प्रभावी होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा और वीजा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया है। एपस्टीन केस: 19 दिसंबर को पब्लिक हो सकते हैं गोपनीय रिकॉर्ड ट्रम्प प्रशासन 19 दिसंबर को कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दशकों पुराने सरकारी रिकॉर्ड सार्वजनिक कर सकता है। इसमें ईमेल तस्वीरें और अहम दस्तावेज शामिल होंगे। इससे पहले ट्रम्प बिल क्लिंटन और बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अब सभी रिकॉर्ड सार्वजनिक होने से दुनिया भर में राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हलचल तेज हो गई है।