Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Dec-2025

2009 में एसिड अटैक हुआ केस 16 साल से पेंडिंग सुप्रीम कोर्ट बोला- ये राष्ट्रीय शर्म गुजरात में 17 लाख से ज्यादा मरे हुए वोटर मिले सुप्रीम कोर्ट बोला- ये राष्ट्रीय शर्म सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एसिड अटैक के मामलों की सुनवाई सालों तक अदालत में पेंडिंग रहने पर हैरानी जताई। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 2009 के केस में 16 साल बाद अब तक ट्रायल चलने को कोर्ट ने राष्ट्रीय शर्म बताया। सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के सभी हाईकोर्ट को ऐसे पेंडिंग मामलों का ब्योरा 4 हफ्ते में जमा करने के निर्देश दिए। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने इन मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए स्पेशल कोर्ट बनाने पर चर्चा की। रूसी राष्ट्रपति पुतिन 7 मंत्रियों के साथ भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे। उनके साथ 7 मंत्रियों का बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी आया है। मोदी और पुतिन के बीच आज दो अहम बैठकें होने वाली हैं। इनमें से एक बैठक बंद कमरे में होगी। दोनों नेताओं की द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान भारत और रूस के बीच 25 से ज्यादा समझौतों पर मुहर लग सकती है। गुजरात में 17 लाख से ज्यादा मरे हुए वोटर मिले गुजरात में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से पता चला है कि राज्य की मौजूदा वोटर लिस्ट में अभी भी 17 लाख से ज्यादा मरे हुए वोटर शामिल हैं। यह जानकारी चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने जारी की है।रिलीज के मुताबिक पिछले एक महीने में रजिस्टर्ड पांच करोड़ से ज्याद वोटरों को फॉर्म बांटे गए हैं। 33 जिलों में 100% काम पूरा हो चुका है। लौटे हुए फॉर्म को डिजिटाइज करने का काम जारी है।इधर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने SIR को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इससे जुड़ी घटनाओं में मरने वालों में आधे से ज्यादा हिंदू हैं।मुर्शिदाबाद में रैली के दौरान बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले धार्मिक राजनीति कर रही है वह उसी डाल को काट रही है जिस पर बैठी है। पंजाब में ट्रेनें रोकेने से पहले किसान नेता नजरबंद पंजाब में किसानों ने आज रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। इससे पहले ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई किसान नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया। लुधियाना जालंधर और अमृतसर समेत 19 जिलों में 26 जगहों पर किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठने की बात कही है। किसानों का प्रदर्शन दोपहर 1 से 3 बजे तक यानी 2 घंटे के लिए होगा। स्टाफ की कमी से इंडिगो की 550 फ्लाइट्स कैंसिल एविएशन सेक्टर के नए सुरक्षा नियमों की वजह से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बीते तीन दिनों से क्रू की कमी झेल रही है। इससे इंडिगो के ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली-मुंबई समेत 10 से ज्यादा एयरपोर्ट पर 550+ फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की 172 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं मुंबई में 118 बेंगलुरु में 100 हैदराबाद में 75 कोलकाता में 35 चेन्नई में 26 गोवा में 11 जयपुर में 4 और इंदौर में 3 उड़ानें रद्द हुईं। संसद में गडकरी बोले- सालभर में टोल बूथ खत्म होंगे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में गुरुवार को बताया कि अगले एक साल में हाईवे पर मौजूदा टोल वसूली सिस्टम खत्म हो जाएगा। उसकी जगह पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लेस टोल सिस्टम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए सिस्टम की शुरुआत फिलहाल 10 जगह की जा चुकी है और इसे एक साल के भीतर पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य है।​ उन्होंने बताया कि इस समय देशभर में करीब 4500 हाईवे प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनकी कुल लागत लगभग 10 लाख करोड़ रुपए है।​ राजस्थान के सीकर का तापमान 1° पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। सीकर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इससे ओस की बूंदें जम गईं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को सीकर चूरू और झुंझुनूं जिलों में कोल्डवेव चलने का अनुमान जताया है।मध्य प्रदेश के 9 शहरों में गुरुवार को तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 6.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राज्य के भोपाल इंदौर और ग्वालियर समेत कई शहरों के अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। पाकिस्तान में तीनों सेनाओं के चीफ बने आसिम मुनीर पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) नियुक्त किया। दोनों पदों पर उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। नियुक्ति को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंजूरी दी।मुनीर पाकिस्तान के पहले सैन्य अधिकारी हैं जो एक साथ CDF और COAS दोनों पद संभालेंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नियुक्ति की सिफारिश करते हुए राष्ट्रपति को समरी भेजी थी। मुनीर को इसी साल फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था।