Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Dec-2025

69 साल की हुई मध्यप्रदेश विधानसभा विशेष सत्र में 2047 के विजन पर मंथन मध्यप्रदेश विधानसभा ने अपने स्थापना के 69 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर 17 दिसंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के विकास आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और विकसित भारत के संकल्प पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विधानसभा परिसर में ‘विधानसभा की सात दशक की यात्रा’ विषय पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1956 में बनी विधानसभा की स्मृतियां आज फिर जीवंत हो उठी हैं और लोकतंत्र की खूबसूरती विचारों के खुले आदान-प्रदान में है। उन्होंने इस विशेष सत्र को 2047 के भारत की झलक बताया। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का भव्य आगाज 11वें अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ शिल्पग्राम में भव्य समारोह के साथ हुआ। उद्घाटन अवसर पर महान अभिनेता धर्मेंद्र और असरानी के फिल्मी करियर पर आधारित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। अभिनेता अनुपम खेर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस और सनडांस फिल्म फेस्टिवल जैसी पहचान बनाएगा। उनकी फिल्म *तन्वी द ग्रेट* अब बुधवार को प्रदर्शित की जाएगी। भाजपा इंदौर ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित लंबे समय से विधायकों और नेताओं की खींचतान के बाद भाजपा इंदौर ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। जिला अध्यक्ष को लेकर असफल प्रयासों के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने महामंत्री पद पर अपने समर्थकों को जगह दिलाने में सफलता हासिल की। सूची में उनके समर्थकों को पूरी तरह एडजस्ट किया गया है जिससे संगठनात्मक राजनीति एक बार फिर चर्चा में आ गई है। अजाक्स के जवाब में सजाक्स का ऐलान अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के मुकाबले के लिए अब सामान्य ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मचारियों ने ‘सजाक्स’ संगठन के गठन का निर्णय लिया है। यह फैसला विवादित बयान के बाद लिया गया। संगठन ग्राम पंचायत से लेकर नगरीय निकाय तक सक्रिय रहेगा और सामान्य व ओबीसी वर्ग के मामलों में त्वरित और जमीनी प्रतिक्रिया देने का दावा करेगा। IPL 2026 मिनी ऑक्शन: एमपी के 5 खिलाड़ी बिके आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 156 खिलाड़ियों पर बोली लगी। मध्यप्रदेश के 14 खिलाड़ियों में से केवल 5 पर ही टीमों ने दांव लगाया। मंगेश यादव 5 करोड़ 20 लाख रुपए में सबसे महंगे बिके जबकि वेंकटेश अय्यर की कीमत में 239 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। आईपीएल 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा। व्यापमं घोटाला: 10 दोषियों को 5-5 साल की सश्रम कारावास मध्यप्रदेश के सबसे बड़े भर्ती घोटालों में शामिल व्यापमं मामले में इंदौर की विशेष सीबीआई अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। पटवारी भर्ती परीक्षा-2008 में फर्जीवाड़ा करने के दोषी 10 आरोपियों को 5-5 साल की सश्रम कारावास की सजा और जुर्माना लगाया गया है। यह फैसला वर्षों पुराने घोटाले में न्याय की बड़ी कड़ी माना जा रहा है। ग्वालियर में लापता बुजुर्ग का शव कुएं से बरामद ग्वालियर में दो दिनों से लापता 70 वर्षीय बुजुर्ग मदनलाल सविता का शव आखिरकार कुएं से बरामद कर लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि बुजुर्ग ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा 22 जिलों में अलर्ट प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। भोपाल ग्वालियर सहित 22 जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।