Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-Dec-2025

बॉर्डर 2’ का टीज़र आज होगा लॉन्च सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र आज 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। टीज़र रिलीज से पहले फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार निधि दत्ता और एक्टर अहान शेट्टी मंगलवार सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह फिल्म देश के इतिहास के एक अहम पल को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा के रूप में पेश करेगी। फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन मुंबई में 15 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स के छठे संस्करण का आयोजन किया गया। इस समारोह में आलिया भट्ट विक्की कौशल समेत कई बड़े सितारे शामिल हुए। अवॉर्ड्स में ‘पाताल लोक सीजन 2’ ‘ब्लैक वारंट’ और ‘खौफ’ जैसे वेब शोज़ ने कई श्रेणियों में जीत दर्ज की। वहीं वेब ओरिजिनल फिल्मों में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ‘स्टोलन’ और ‘सेक्टर 36’ को सम्मान मिला। रेखा–अमिताभ रिश्ते पर बीना रमानी का बड़ा दावा सोशलाइट और फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने एक इंटरव्यू में रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि रेखा अमिताभ बच्चन से बेहद प्यार करती थीं और चाहती थीं कि वे इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करें। हालांकि अमिताभ बच्चन उस समय शादीशुदा थे और उनके राजनीतिक करियर के कारण यह संभव नहीं हो सका। बीना ने कहा कि रेखा का जीवन लंबे समय तक अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द ही घूमता नजर आता था। ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के बाद अब श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मजाकिया अंदाज में लिखा कि आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म बनाकर बहुत गलत किया जिससे फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई। ‘धुरंधर’ में राकेश बेदी का दमदार किरदार एक्टर राकेश बेदी फिल्म ‘धुरंधर’ में पाकिस्तानी राजनेता जमील खान के किरदार में नजर आ रहे हैं। एक खास बातचीत में उन्होंने इंडस्ट्री में टाइपकास्टिंग अपने अभिनय के अनुभव और किरदार की तैयारी पर खुलकर चर्चा की। बेदी ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर किरदार में हल्का ह्यूमर जोड़कर उसे और प्रभावशाली बनाया वहीं डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन को उन्होंने अपने करियर के लिए बेहद अहम बताया।