Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Dec-2025

रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर रुपया सोमवार 15 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 पर पहुंच गया। PTI के मुताबिक रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ खुला। लगातार विदेशी फंड्स की निकासी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। साल 2025 में अब तक रुपया 5% से ज्यादा कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को जहां रुपया 85.70 प्रति डॉलर था वहीं अब यह 90.58 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट जारी शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट का सिलसिला बना रहा। सेंसेक्स करीब 150 अंक टूटकर 85100 के आसपास कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा गिरकर 26000 के स्तर पर रहा। बाजार में ऑटो एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। टॉप-10 कंपनियों की वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट बीते हफ्ते बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 के मार्केट वैल्यूएशन में कुल ₹79130 करोड़ की गिरावट आई। इस दौरान बजाज फाइनेंस सबसे बड़ा नुकसान झेलने वाली कंपनी रही। कंपनी का मार्केट कैप ₹19290 करोड़ घटकर ₹6.33 लाख करोड़ रह गया। सिंगापुर ने प्रवासी श्रमिकों के लिए नई योजनाएं घोषित कीं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के मौके पर सिंगापुर सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया है। सरकार ने कहा कि विदेशी कामगारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं आवास खेल और मनोरंजन सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। सिंगापुर सरकार का मानना है कि प्रवासी श्रमिक देश के अरबों डॉलर के विकास कार्यों में अहम योगदान देते हैं।