दो मंजिल दो नोटिस अब तीसरी हो रही तैयार लालानी मेडिकल संचालक का कारनामा एससी एसटी प्रकरणों में न्याय दिलाने संवेदनशीलता से करें काम: एडीजी 50 ब्राह्मण गुरुओं के शंखनाद और राष्ट्रगान के साथ होगा रॉयल कप का उद्घाटन तामिया-पातालकोट बना फिल्मों का नया शूटिंग हब वेस्ट मटेरियल फैशन शो में दिखी पर्यावरण जागरूकता लालानी मेडिकल संचालक के हौसले इतने बुलंद है कि नगर पालिक निगम के नोटिस भी उनके सामने फीके नजर आ रहे है। नगर निगम द्वारा दो बार काम बंद करने का नोटिस संचालक के नाम जारी किया जा चुका है इसके बाद भी निर्माण कार्य में रोक नहीं लग पाई है। नोटिस के बाद निर्माण कार्य बंद होना तो दूर की बात संचालक द्वारा तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। संचालक द्वारा नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को खुली चुनौती देते हुए कार्य किया जा रहा है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल गेट नंबर दो के सामने लालानी मेडिकल के संचालक पप्पू लालानी द्वारा नगर निगम से भवन निर्माण की अनुमति लिए बगैर ही दो मंजिला बिल्डिंग तान ली गई है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों और राहत मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण को लेकर रविवार को एजेके के एडीजी आशुतोष राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर घटित गंभीर चिन्हित अन्य अपराधों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में रेंज के अंतर्गत चार जिलों छिंदवाड़ा सिवनी पांढुर्णा और नरसिंहपुर में दर्ज अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी एसटी एक्ट) के प्रकरणों लंबित अपराधों चालानों एवं राहत से संबंधित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। श्री राय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबी अवधि से लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच देने के उद्देश्य से रॉयल क्लब द्वारा रॉयल कप लेदर बॉल टी-20 चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह11:30 बजे होगा जिसमे सनातन के ध्वजवाहक पुजारी संघ के 50 ब्राह्मण गुरुओं द्वारा एक साथ शंखनाद किया जाएगा जिसके बाद परम्परा अनुसार राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन मैच आरंभ होगा। क्लब अध्यक्ष शंटी बेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की कुल 32 टीमें भाग लेंगी। व्हाइट लेदर बॉल से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 71 हजार रुपये नकद और आकर्षक ट्रॉफी मिलेगी। वहीं उपविजेता को 51 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य जिले के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करना उन्हें अच्छी तैयारी के लिए खेल का माहौल प्रदान करना और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार करना है सतपुड़ा की वादियों में बसे तामिया-पातालकोट में इन दिनों लाइट कैमरा एक्शन की गूंज सुनाई दे रही है। यहां तेलगू फिल्म भैरवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है वही आने वाले करीब 50 दिनों तक तामिया और आसपास के गांवों में लगातार फिल्मों और वीडियो एल्बम की शूटिंग होगी। जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से शूटिंग के लिए बेहतर सुविधाएं और समय पर अनुमतियां दी जा रही हैं। फिल्मों की शूटिंग से स्थानीय युवाओं कलाकारों होटल कैटरिंग और ट्रेवल से जुड़े लोगों को रोजगार मिल रहा है। सुंदर प्राकृतिक लोकेशन्स और सुरक्षित माहौल के चलते साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुझान तामिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है। शहर में आयोजित वेस्ट मटेरियल फैशन/प्रेज़ेंटेशन शो में बच्चों और युवाओं ने बेकार वस्तुओं से आकर्षक परिधान व प्रस्तुतियाँ देकर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. शंकर शाह विश्वविद्यालय के इंद्र प्रसाद त्रिपाठी तथा अध्यक्षता महापौर विक्रम अहाके ने की। रोटरी क्लब सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता का संदेश देना रहा। प्रतियोगिता में अवन्या ने प्रथम अंशिका ने द्वितीय और हयात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों की नवाचारपूर्ण सोच की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ओवर टेक के फेर में टकराए ट्रक केबिन में फंसा चालक पांढुर्णा के राजना फोरलेन हाइवे पर सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां आए दिन माल वाहक ट्रकों की आपसी भिडं़त हो रही है और कई बार जाम के हालात भी बन रहे हैं। इन हादसों की मुख्य वजह वाहनों की तेज रफ्तार का होना बताया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शनिवार देर रात राजना फोरलेन हाइवे पर सामने आया जहां दो माल वाहक ट्रकों की आपस में भिडं़त हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों वाहनों के चालकों को चोंटे आई हैं वहीं एक चालक ट्रक के केबिन में फंस गया जिसे मश्क्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे के बाद यहां सडक़ों के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को के्रन की मदद से हटाकर आवागमन शुरू कराया। उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न संगठन सशक्तिकरण पर हुआ मंथन उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन वानखड़े ने की एवं मुख्य रुप से महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपा यादव सहित सभी जोन प्रभारी सह-प्रभारी वार्ड अध्यक्ष एवं कार्य वार्ड अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से SIR की गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से बूथ कमेटियों के गठन पर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही आगामी समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। न्यूनतम वेतन की मांग पर पंचायत चौकीदार संघ देंगे धरना पंचायत चौकीदार एवं पंप ऑपरेटर संघ की जिला कार्यकारिणी बैठक स्थानीय दीन दयाल पार्क में आयोजित की गई। बैठक में 29–30 दिसंबर को दो दिवसीय “न्यूनतम वेतन दो या मौत दो” आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस आंदोलन में छिंदवाड़ा सहित सिवनी बालाघाट बैतूल मंडला और नरसिंहपुर जिले के ग्राम पंचायत कर्मचारी शामिल होंगे। कामगार क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन न मिलने को गंभीर अन्याय बताया। उन्होंने सभी 650 ग्राम पंचायतों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से आंदोलन में अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। साहित्यकार-परिषद की मासिक काव्य-गोष्ठी संपन्न आंचलिक साहित्यकार-परिषद की मासिक काव्य-गोष्ठी स्थानीय जवाहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सब्जी मंडी में आयोजित की गई। गोष्ठी में नवोदित साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया और वरिष्ठ रचनाकारों से रचनात्मक मार्गदर्शन प्राप्त किया। रचनाओं में ठंड के मौसम विवाह उत्सव और सामाजिक परिवेश की झलक देखने को मिली। साथ ही आगामी 28 दिसंबर को छायावाद के प्रख्यात कवि सुमित्रानंदन पंत जी की पुण्यतिथि को ध्यान में रखते हुए विशेष रचनाएं प्रस्तुत की गईं। संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर होगा सामूहिक आयोजन संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर रजक समाज द्वारा 20 दिसंबरको श्रद्धा व भक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे पूजा-अर्चन 11 बजे महिलाओं द्वारा भजन 12 बजे संत गाडगे बाबा पर उद्बोधन तथा दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। समाज के सभी परिवारों बच्चों एवं युवाओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा जी को पुष्पमाला अर्पित करने का आग्रह किया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के वरिष्ठजन एवं नवयुवक सक्रिय रूप से सहभागिता करेंगे।