Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Dec-2025

जिले के विकास के लिए तैयार होगा नया रोड मैप प्रभारी मंत्री राकेश सिंह राम की पेड़ी अयोध्या में शुरू हुआ रामलीला का मंचन सांसद ने निभाई भूमिका आलमारी कूलर सुधारने के बहाने रैकी चाचा-भतीजे ने उड़ाया लाखों का माल एक ही दिन में अदालतों में सुलझ गए 1534 प्रकरण पाइप से भरा ट्राला खाई में गिरा चालक की दबने से मौत जिले की समृद्धि और समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नव गठित जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जिला विकास सलाहकार समिति का गठन जनआकांक्षाओं के अनुरूप जिले के विकास को नई दिशा देने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और विकास कार्यों की सतत निगरानी के लिए किया गया है। इसके लिए जिले की जनता जनप्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों की जरुरतों और आप सभी के सुझावों के अनुसार जिले के दीर्घकालीन विकास की योजनाएं बनाई जाएंगी। जिले के परंपरागत कौशल को चिन्हित कर प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देते हुये जिले की समृद्धि का रोड़मेप तैयार किया जाएगा। रामलीला मंडल छिंदवाड़ा का अयोध्या में बहुप्रतिक्षित मंचन शनिवार को शुरू हुआ। राम की पेड़ी में शनिवार को शाम साढ़े छह बजे से इस लीला का मंचन शुरू हुआ। इस दौरान स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लूसिंह सहित बड़ी संख्या में अयोध्या वासी इस मंचन का देखने के लिए पहुंचे। पहले दिन श्रीराम जन्म से राम वनागमन तक का मंचन किया गया। मंच पर संगीत रामायण मंडल के सदस्यो ंने श्यामल छवि मन भाए भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। सम्माननीय अतिथियों के साथ मंडल के कस्तूरचंद जैन राजू चरणागर सतीश दुबे लाला अध्यक्ष अरविंद राजपूत सहित मंडल के सभी सदस्यों ने श्री गणेश मार्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हनुमानजीसंत चौबे बाबा की पूजा की और आरती की। शाम साढ़े छह बजे से लीला कामंचन शुरू हुआ। आलमारी कूलर सुधारने के बहाने रैकी कर सूने मकानों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चाचा और उसके साथी को पकड़ा है जबकि भतीजा शिवा जेल में है। इनके कब्जे से पुलिस ने 5 लाख पचास हजार रूपए का माल मशरूका बरामद किया है जबकि इस मामले का मुख्य सरगना जेल में है। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी आशीष खरे ने बताया कि २२ अपै्रल २०२५ को इमलीखेड़ा निवासी अरविंद पिता सुरेश सरेयाम अपनी पत्नी को पेपर दिलाने घर पर ताला लगाकर गया था। शाम को जब वह पत्नी के साथ लौटा तो देखा कि अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोडक़र भीतर रखी आलमारी का लाकर तोडक़र उसमें रखे सोने चांदी के करीब साढ़े पांच लाख रूपए के जेवरात नदारत थे। उन्होंने मामले कि शिकायत कोतवाली थाना में कराई। अदालतों में वर्षों से लंबित प्रकरणों को आपसी सुलह और सहमति से सुलझाने के लिए शनिवार को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में लगी विशेष अदालतों में 1500 से ज्यादा प्रकरण सुलझाए। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में सुलझे ये मामले जिला और तहसील स्तर पर लगी लोक अदालातों के माध्यम से सुलझाए गए। इस दौरान 14 करोड़ 67 लाख रुपए से ज्यादा के अवार्ड पारित किए गए। मोटर दुर्घटना के 53 प्रकरणों में 1 करोड़ 98 लाख 37 हजार रुपए चेक वाउन्स के 289 प्रकरणों में 6 लाख 54 लाख 54 हजार 544 रुपएविद्युत अधिनियम के 43 प्रकरणो में 6 लाख 42 हजार 772 रुपए के अवार्ड पारित हुए। अन्य सिविल प्रकृति के 58 प्रकरणो में 52 लाख 79 हजार 766 रुपए और अन्य प्रकृति के 95 प्रकरणेां में 4करोड 65 लाख 41 हजार 256 रपुए तथा उपभोक्ता प्रतितोषण के 5 प्रकरणों में 16 लाख 43 हजार 305रूपये का आवार्ड पारित हुए। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत भुमका घाटी में अनियंत्रित होकर ट्राला पलट गया। हादसे में ट्राला चालक की दबने से मौत हो गई। घटना शनिवार करीब 4 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर की तरफ से पाइप भरकर छिंदवाड़ा की तरफ जा रहा ट्राला टर्निंग न कट पाने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर पलट गया इस हादसे में जहां चालक केबिन में दब गया वहीं उसमें भरे पाइप खाई में बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी तथा कटर मशीन से काट कर केबिन में फंसे चालक विजय मडक़ा को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को छिंदवाड़ा आए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने गुरैया स्थित सब्जी मंडी में साप्ताहिक प्राकृतिक और जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट में बैठक लेने के बाद यहंा पहुंचे प्रभारी मंत्री ने हाट बाजार को देखा और जैविक और प्राकृतिक उत्पाद कर रहे किसानों के साथ सीधा संवाद भी किया। छिंदवाड़ा की सब्जी मंडी में अब हर सप्ताह शनिवार के दिन यह बाजार लगेगा। जिले के 50 पंजीकृत किसानों ने विभिन्न उत्पादों के यहां स्टाल लगाए थे। राकेश सिंह ने इस बाजार से प्राकृतिक खेती से उत्पादित सेमी पपीता जैविक गुड़ चना घुइयां के पत्ते कुटकी देशी लौकी सहित अनेक उत्पाद खरीदे। कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिले में आंदोलन तेज कर दिया है।शनिवार को अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस नगर कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस ने आंदोलन किया। महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर अविलम्ब निराकरण की मांग की। छिंदवाड़ा में ओबीसी महासभा जिला इकाई द्वारा सामाजिक न्याय आरक्षण और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ओबीसी वर्ग के लिए अत्याचार निरोधक अधिनियम लागू करने और 27% आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग रखी गई। साथ ही रुकी हुई भर्ती प्रक्रियाएं शुरू करने और बैकलॉग पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की गई इसके अलावा शिवपुरी विधायक कैलाश कुशवाहा को मिल रही धमकियों पर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग उठाई गई।कार्यक्रम में ओबीसी महासभा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चांदामेटा नगर परिषद ने वार्ड क्रमांक 12 स्थित राजवाड़ा लॉन के पीछे शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शिकायत मिलने के बाद आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी भरते गजबे के नेतृत्व में नगर परिषद अमला व पुलिस बल मौके पर पहुंचा।कार्रवाई के दौरान 6–7 अतिक्रमणकर्ताओं का अस्थायी कब्जा हटाया गया।वहीं 2 अन्य अतिक्रमणकर्ताओं को दो दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है। निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी से कार्रवाई की चेतावनी दी गई। छिंदवाड़ा से अयोध्या की ओर 2 फरवरी 2026 को महात्रिशूल सनातन एकता यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा आदिशक्ति मंदिर से प्रारंभ होगी जिसका उद्देश्य सनातन समाज की एकता का संदेश देना है। यात्रा में शामिल त्रिशूल का वजन लगभग 700 किलो है और इसकी ऊँचाई 61 फीट बताई गई है। स्टील से निर्मित यह विशाल त्रिशूल झिरलिंगा में कारीगर सुशील विश्वकर्मा द्वारा तैयार किया गया है। आयोजन समिति ने सकल हिंदू समाज से इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।