Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Dec-2025

बीच रोड पर शराबियों का हंगामा बेल्ट और बल्ले से की युवकों की पिटाई नजरपुर पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच अधर में बैरंग लौटी टीम गौ सेवक मैत्रियों ने दी प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद से हुआ रॉयल कप टूर्नामेंट का शुभारंभ चायनीज मांझा बना जानलेवासैनिक घायल छिंदवाड़ा शहर में सरेआम मारपीट करने वाले चार युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।परासिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने शराब पीने के लिए पैसे मांगने और इनकार पर युवक के साथ मारपीट की गई थी घटना में आरोपी अंकित उर्फ बूटा चौहान रोहित उर्फ विशाल उइके अंशुल चौहान और आकाश उर्फ माटू वर्मा शामिल पाए गए।पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को घटनास्थल से पैदल जुलूस के रूप में कोर्ट तक ले जाकर सख्त संदेश दिया पीड़ित अंशुल जामकर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। परासिया क्षेत्र के जुन्नारदेव जनपद की ग्राम पंचायत नजरपुर में कथित गबन और फर्जी आहरण के गंभीर आरोपों पर सीएम कार्यालय के आदेश से जांच टीम गांव पहुंची। सरपंच के गवन मामले में जेल जाने के बाद भी वित्तीय प्रभार सौंपे जाने और बिना बैठक-प्रस्ताव लाखों रुपये निकालने की शिकायत पर जांच होनी थी।लेकिन प्रभारी सचिव और रोजगार सहायक के गायब रहने से कैशबुक बिल-वाउचर व अन्य अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए।करीब पांच साल से अधूरा पड़ा निस्तारी तालाब भी अनियमितताओं की ओर इशारा करता है।दस्तावेज न मिलने के कारण तीन सदस्यीय जिला स्तरीय जांच टीम को बिना जांच किए लौटना पड़ा। छिंदवाड़ा में आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने विभागवार लंबित मामलों की समीक्षा की उन्होंने 20 दिसंबर को जारी होने वाली सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग को देखते हुए शिकायतों के शीघ्र व संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।सीईओ ने छिंदवाड़ा–हर्रई मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों को दुर्घटना का कारण बताते हुए एनएचएआई को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।छिंदवाड़ा–सिवनी मार्ग के सभी गड्ढे 15 दिनों में दुरुस्त करने को कहा गया। म.प्र. गौसेवक मैत्री संघ छिंदवाड़ा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग से जुड़े गौ सेवक मैत्रियों को कुशल श्रमिक के अंतर्गत प्रतिमाह सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की है। संघ ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से गौ सेवक मैत्री कृत्रिम गर्भाधान टीकाकरण बीमा पशुगणना सहित जोखिम भरे कार्य कर रहे हैं। हादसों में कई साथियों की मौत व गंभीर चोटें होने के बावजूद मुआवजा नहीं मिलता। समय पर मानदेय न मिलने से असंतोष बढ़ रहा है। संघ का कहना है कि मांगें पूरी न होने पर 15 दिसंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी। छिंदवाड़ा में रॉयल कप लेदर बॉल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और रॉयल क्लब अध्यक्ष गुरजीत शंटी बेदी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शुभारंभ में सनातन पहरी पुजारी संघ द्वारा शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बल्लेबाजी में और क्लब अध्यक्ष शंटी बेदी ने गेंदबाजी में जौहर दिखाया। पहला मुकाबला तक्षशिला 11 और शिवाजी गोल्डन के बीच खेला गया जिसमें तक्षशिला ने 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। गौमाता की सुरक्षा को लेकर बजरंग सेना ने उठाई सख्त कानून की मांग सोमवार को बजरंग सेना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर पशुओं एवं गौमाता के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की गई है। संगठन ने बताया कि IPC की धारा 377 हटने के बाद ऐसे अपराधों पर कठोर दंड का स्पष्ट प्रावधान नहीं रह गया है। हरदा जिले में दर्ज मामलों का हवाला देते हुए वर्तमान धाराओं को अपर्याप्त बताया गया। ज्ञापन में पशुओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई गई। साथ ही दोषियों के लिए कड़े दंड का प्रावधान करने की मांग की गई है। छिंदवाड़ा के चंदनगांव माता मंदिर के सामने रविवार शाम एक्टिवा सवार नगर सैनिक चायनीज मांझे में उलझकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मांझे से चेहरे पर गहरा कट लगने से उन्हें 9 टांके आए हैं। प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहा चायनीज मांझा राहगीरों और बच्चों के लिए खतरा बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। जुआ फड़ पर छापा 5 आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा के चौकी सिंगोडी थाना अमरवाड़ा पुलिस ने लुढ़िया खदान ग्राम बाबई में ताश के जुआ पर कार्रवाई की। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते और 5210 रुपये नकद जब्त किए। आरोपी मदन कन्हैया जितेन्द्र गोपाल और महेश सभी ग्राम बाबई के निवासी हैं। दो अन्य आरोपी इस कार्रवाई में फरार बताए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 दिसंबर को स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर डी.के. सिंह ने विद्यार्थियों को केवीएस की स्थापना के उद्देश्य और शैक्षणिक महत्व से अवगत कराया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एकल व समूह नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। छिंदवाड़ा से सिवनी तक गूंजा आदिवासी अधिकार का आंदोलन मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नीरज वाडीवा के नेतृत्व में जिला सिवनी में जल जंगल और जमीन के संरक्षण को लेकर महाआंदोलन का शुभारंभ किया गया। आंदोलन में सिंगरौली क्षेत्र में अदानी कंपनी द्वारा पर्यावरण विनाश और आदिवासियों को बेदखल करने के प्रयासों का विरोध किया गया। छिंदवाड़ा से पहुंचे प्रतिनिधियों ने आदिवासी अधिकारों की लड़ाई को पूरे मध्य प्रदेश में फैलाने का ऐलान किया।