Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Dec-2025

प्रियंका चोपड़ा ने परिवार संग बिताए खास पल किए शेयर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ घर पर बिताए गए खास पलों की झलक साझा की है। प्रियंका ने बताया कि काम की व्यस्तताओं के बीच परिवार के साथ बिताया गया समय उनके लिए बेहद खास होता है। उन्होंने कहा कि घर की सादगी और अपनों के साथ के पल उन्हें सुकून देते हैं। हेलमेट विवाद पर सोहेल खान ने मांगी सार्वजनिक माफी बिना हेलमेट बाइक चलाने और वीडियो बना रहे व्यक्ति को गाली देने के मामले में विवादों में घिरे एक्टर सोहेल खान ने अब सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सभी बाइक चालकों को हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें घुटन की समस्या होती है लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है। डायरेक्टर-एक्टर रॉब रेनर और पत्नी की मौत से हॉलीवुड में शोक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर और एक्टर रॉब रेनर रविवार को अपने ब्रेंटवुड स्थित घर में मृत पाए गए। उनके साथ एक महिला का शव भी मिला जिनकी पहचान बाद में उनकी पत्नी मिशेल रेनर के रूप में हुई। परिवार के प्रवक्ता ने दोनों की मौत की पुष्टि करते हुए इस कठिन समय में निजता बनाए रखने की अपील की है। मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला वीडियो वायरल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर अनुज सचदेवा पर रविवार शाम हमला हुआ। एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर मारपीट का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स उन्हें गालियां देते हुए डंडे से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो के मुताबिक विवाद कुत्तों को लेकर हुआ। खून से लथपथ अनुज ने आरोप लगाया कि हमलावर ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। बीना रमानी ने शम्मी कपूर संग अधूरे प्यार का किया खुलासा राइटर बीना रमानी ने दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि दोनों के बीच गहरा प्यार था लेकिन परिवार के सख्त नियम और सामाजिक बंदिशों के कारण यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। बीना ने कहा कि जब वे पहली बार भारत आईं तब परिवार का डर सबसे बड़ी रुकावट बना। उन्होंने कपूर परिवार के चेंबूर स्थित घर और बाद में पृथ्वी थिएटर में हुई मुलाकातों को याद करते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्यार था जो कभी पूरा नहीं हो पाया।