शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स–निफ्टी लाल निशान में शेयर बाजार में आज 16 दिसंबर को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटकर 84900 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया जबकि निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की कमजोरी रही और यह 25900 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखी गई। बैंकिंग ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। वहीं आज मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ KSH इंटरनेशनल बिडिंग के लिए खुल गया है। इंडसइंड बैंक में HDFC ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़ाने को RBI की मंजूरी HDFC बैंक की ग्रुप कंपनियां अब इंडसइंड बैंक में कुल 9.5% तक हिस्सेदारी रख सकेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी 15 दिसंबर 2025 को दी है जो 14 दिसंबर 2026 तक वैध रहेगी। इस संबंध में HDFC बैंक और इंडसइंड बैंक दोनों ने एक्सचेंज को जानकारी दी है। RBI के नियमों के तहत 5% से अधिक हिस्सेदारी के लिए अनुमति जरूरी होती है जिसके चलते HDFC बैंक ने अक्टूबर में आवेदन किया था। SBI ने लोन सस्ते किए ब्याज दरों में 0.25% की कटौती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है जिससे सभी तरह के लोन अब सस्ते हो गए हैं। कटौती के बाद SBI की होम लोन ब्याज दरें सालाना 7.25% से शुरू होंगी। यह फैसला RBI द्वारा रेपो रेट को 5.50% से घटाकर 5.25% करने के बाद लिया गया है। इससे पहले HDFC बैंक और PNB सहित कई बड़े बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं। रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर डॉलर के मुकाबले 90.87 भारतीय रुपया आज लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ और अब तक के सबसे निचले स्तर 90.87 पर पहुंच गया। PTI के अनुसार रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ खुला था। अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से रुपये पर दबाव बना हुआ है। साल 2025 में अब तक रुपया करीब 6% कमजोर हो चुका है। इलॉन मस्क बने 600 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले पहले व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क की संपत्ति 600 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर तक पहुंचने और IPO की चर्चाओं के बाद एक ही दिन में मस्क की नेटवर्थ में करीब 168 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। फिलहाल उनकी कुल संपत्ति लगभग 638 बिलियन डॉलर आंकी गई है जिससे स्पेसएक्स दुनिया की सबसे वैल्युएबल प्राइवेट कंपनी बन गई है।