विजय शाह के बयान पर महिला कांग्रेस का विरोध रतलाम जिले के प्रभारी एवं जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कथित अपमानजनक बयान को लेकर इंदौर शहर महिला कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मंत्री शाह का पोस्टर फूंका और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने तथा एफआईआर दर्ज करने की मांग की। आरोप है कि रतलाम में बैठक के दौरान लाड़ली बहनों को लेकर दिए गए बयान को महिला कांग्रेस ने अपमानजनक बताया। यह बयान मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान दिया गया था। साइबर ठगी मामले में दो आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी बनकर और सुप्रीम कोर्ट के दस्तावेज दिखाकर 72 वर्षीय बुजुर्ग से 76 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को जबलपुर क्राइम ब्रांच ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लालच में आकर ठगों को किराए पर अपना बैंक खाता दिया था। दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मास्टरमाइंड तक पहुंचा जाएगा। IPL मिनी ऑक्शन: मध्यप्रदेश के 14 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा। इस नीलामी में मध्यप्रदेश के 14 खिलाड़ी शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में व्यंकटेश अय्यर हैं जिन्हें पिछले सीजन में केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था। इस बार 10 टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है। नीलामी में 350 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें से 77 ही बिक सकेंगे। भोपाल सड़क हादसा: CCTV फुटेज आया सामने भोपाल के कोलार रोड स्थित गोकुल स्वीट के पास हुए भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तेज रफ्तार कार के सर्विस रोड से अचानक मुख्य सड़क पर आने से आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे में डेढ़ साल के मासूम सहित छह लोग घायल हो गए जबकि एक रिटायर्ड शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोग परीक्षा दिलाने और पारिवारिक भ्रमण के लिए भोपाल आ रहे थे। सिंगरौली में पिकअप पलटी चार मजदूरों की मौत सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र में झरकटा पहाड़ मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में तीन बगडेवा गांव और एक सोनभद्र जिले का निवासी है। प्रारंभिक जांच में कोहरे को हादसे की वजह माना जा रहा है। खाचरोद में 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या उज्जैन जिले के खाचरोद में दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम रहने पर एक दरिंदे ने 9 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने बच्ची को बोरी में बंद कर मोगरी से हमला किया। गंभीर हालत में बच्ची को रतलाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मध्यप्रदेश में घना कोहरा ट्रेनें प्रभावित तेज ठंड और शीतलहर के साथ मध्यप्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। मंगलवार को 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है जिनमें कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है। कोहरे के चलते दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं जिनमें शताब्दी केरला कर्नाटक दक्षिण और मालवा एक्सप्रेस शामिल हैं।