Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Dec-2025

कांग्रेस रैली में विवादित नारे बीजेपी का तीखा हमला दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुई कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली उस वक्त विवादों में आ गई जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ कार्यकर्ताओं को ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाते देखा गया। इस पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी प्रधानमंत्री की मौत की कामना कर रही है। उन्होंने इसे कांग्रेस की माओवादी और मुस्लिम लीग वाली सोच करार दिया और दावा किया कि ऐसी भाषा बोलने वाली पार्टी खुद दफन हो जाएगी। संसद सत्र के बीच राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जर्मन सरकार के अधिकारियों और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे। पिछले 6 महीनों में यह राहुल गांधी का पांचवां विदेश दौरा है। संसद का शीतकालीन सत्र चलने के बीच इस यात्रा को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए हैं। अमित शाह के बयान पर एमके स्टालिन का पलटवार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी चैलेंज पर कड़ा जवाब दिया है। तिरुवन्नामलाई में एक सभा को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि अमित शाह में अहंकार आ गया है और वे पूरी संघी बटालियन के साथ भी तमिलनाडु में कुछ नहीं कर पाएंगे। यह बयान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल को और गरमा रहा है। हरियाणा में DGP बदले गए शत्रुजीत कपूर रिलीव हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर को DGP पद से रिलीव कर दिया है। अब उनके पास केवल हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन का प्रभार रहेगा। वहीं ओपी सिंह को कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है। यह फैसला IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या और लगाए गए आरोपों के बाद लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला बाप-बेटे आतंकियों की पहचान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है जबकि 45 लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी बाप-बेटे थे और उनके पाकिस्तानी मूल के होने का शक है। हमलावरों ने हनुक्का उत्सव मना रहे लोगों पर फायरिंग की थी। पुलिस ने एक आतंकी को मौके पर मार गिराया जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। हमले के दौरान बुजुर्ग की बहादुरी कई जानें बचीं बॉन्डी बीच आतंकी हमले के दौरान अहमद नाम के एक बुजुर्ग ने जान की परवाह किए बिना एक आतंकी को दबोच लिया और उससे राइफल छीन ली। इस दौरान उन्हें गोलियां भी लगीं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उनकी बहादुरी से कई लोगों की जान बच गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम मोदी त्रिपक्षीय विदेश यात्रा पर रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जॉर्डन इथियोपिया और ओमान की त्रिपक्षीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह दौरा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। पीएम मोदी जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे। गाजा में इजराइली हमले में हमास कमांडर मारा गया गाजा सिटी में इजराइली हमले में हमास के सेकेंड-इन-कमांड राएद सईद की मौत का दावा किया गया है। इजराइली सेना के अनुसार राएद सईद हमास के हथियार नेटवर्क का प्रमुख था और अक्टूबर 2023 के हमलों की साजिश में शामिल था। हालांकि हमास ने अभी तक उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस हमले को इजराइल ने अपने सैनिकों पर हुए हमले के जवाब में अंजाम दिया।