ED की जांच में घिरी कंपनी को 943 करोड़ भुगतान विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने 68 हजार पेजों का जवाब दिया है। साइंस हाउस ने 12 करोड़ चार साल में 32 करोड़ जांचें हुईं। स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी जांचों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। विभाग ने माना कि पिछले चार साल में निजी कंपनी साइंस हाउस को 12.38 करोड़ जांचों का भुगतान करते हुए कुल 943 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं इस दौरान मरीजों की ओर लगातार शिकायतें मिलीं जिनमें जांच दरों में अंतर फर्जी बिलिंग अनावश्यक टेस्ट और जीएसटी जोड़कर अधिक वसूली जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि इस कंपनी पर ईडी की रेड हो चुकी है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इन सारी बातों के बावजूद कंपनी को जुलाई 2025 में एक साल का एक्सटेंशन दिया गया है। मतलब भाजपा सरकार कह रही है खूब भ्रष्टाचार करो और सरकारी पैसों का दुरुपयोग करो। हम आपको एक्सटेंशन देते रहेंगे। जबकि ये टेंडर रिन्युअल के बजाए रद्द होना चाहिए था लेकिन नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने कहा- क्या कोर्ट को तमाशा समझ रखा है? मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने एक जनहित याचिका खारिज करते हुए टिप्पणी की है कि क्या कोर्ट को तमाशा समझ रखा है जो एक ही मामले में बार-बार याचिका लगाई जा रही है। इसका दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने जनहित याचिका को निजी उद्देश्य से प्रेरित माना। साथ ही याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए एक लाख रुपए दंड लगाया है। यह याचिका आदिवासी संगठन जयस के खरगोन जिला अध्यक्ष सचिन सिसोदिया ने लगाई थी। MPBOCW के नाम से फर्जी यूट्यूब चैनल मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MPBOCW) के नाम पर सोशल मीडिया पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। विभाग की पहचान और भरोसे को हथियार बनाकर एक फर्जी यू ट्यूब चैनल बनाया गया है जिसमें MPBOCW के आधिकारिक वीडियो को कॉपी-पेस्ट कर अपलोड किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि यह कृत्य अवैध है और श्रमिकों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइबर और यूट्यूब को शिकायत भेजने के निर्देश दिए। उसके बाद विभाग ने औपचारिक रूप से कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। बहन की शादी में थिरके बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे। शहर के उषा किरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा और पूरी गोपनीयता के बीच शादी की सभी रस्में संपन्न हो गईं। इससे पहले हल्दी समारोह के दौरान कार्तिक बहन के साथ जमकर डांस करते और जश्न मनाते नजर आए थे। अब शादी की रस्में भी शांतिपूर्वक पूरी हो चुकी हैं। कलेक्टर ने तीन पटवारियों को किया निलंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने तीन पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने महू के तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने जिन पटवारियों को निलंबित किया है उनमें आशीष कटारे अनिता चौहान और मेघा शर्मा शामिल हैं। इन्होंने तहसील महू के ग्राम सांतेर में खसरा नंबर 68/1 एवं 69/1 के राजस्व प्रकरण में गंभीर अनियमितता की है। इसको देखते हुए तीनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन तीनों का मुख्यालय देपालपुर तय किया गया है।