Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
10-Dec-2025

सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को आंख मारी! हाइवे पर क्रैश लैंडिंग के दौरान कार से टकराया विमान अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब एक छोटे विमान ने मेरिट आईलैंड के पास व्यस्त I-95 हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए एक कार को टक्कर मार दी. विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट को मजबूरन हाईवे पर उतरना पड़ा लेकिन ट्रैफिक के बीच उतरते समय विमान एक 2023 मॉडल Toyota कार से टकरा गया. शीतकालीन सत्र का आठवां दिन शीतकालीन सत्र के 8वें दिन मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जवाब देंगे और केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे। वह विपक्ष की ओर से लगाए गए वोट चोरी और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के गैरकानूनी होने के आरोपों पर भी बोल सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने हिस्सा लिया और आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। सरकार बोली-जरूरत पड़ी तो CEO को बर्खास्त करेंगे इंडिगो संकट को लेकर अब DGCA (नागरिक उड्डयन नियामक) भी केंद्र सरकार की जांच के रडार पर है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक इंटरव्यू में कहा कि इंडिगो की गड़बड़ी पर सिर्फ एयरलाइन ही नहीं बल्कि DGCA के कामकाज की भी जांच होगी। मंत्री ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी और कहा कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिए तैनात होगा स्वदेशी डिफेंस सिस्टम भारत अब राजधानी दिल्ली-NCR को मिसाइलों ड्रोन और फाइटर जेट हमले जैसे खतरों से बचाने के लिए अपना खुद का मल्टी-लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम लगाने जा रहा है। रक्षा मंत्रालय इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के अनुसार नया इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) पूरी तरह देश में बने हथियारों से तैयार होगा। इस सिस्टम का सबसे बड़ा हिस्सा DRDO की बनाई QRSAM मिसाइल और VSHORADS होगा। निलंबित TMC विधायक बोले- मैं बंगाल का ओवैसी बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को कहा कि वे बंगाल के ओवैसी हैं। हुमायूं ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपने करीबी संबंधों का बखान करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- मैंने उनसे बात की है। उन्होंने मुझसे कहा है कि वे हैदराबाद के ओवैसी हैं और मैं बंगाल का ओवैसी हूं। गोवा क्लब अग्निकांड- बिजनेस पार्टनर हिरासत में गोवा के अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में 6 दिसंबर की रात भीषण आग लगी थी। इस मामले में गोवा पुलिस ने मंगलवार को क्लब मालिक लूथरा ब्रदर्स के पार्टनर अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया है। हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने बैंकॉक से आए एक यात्री से 2.29 करोड़ रुपए कीमत का हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है। आरोपी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई सोमवार को की गई थी। यात्री इंडिगो की फ्लाइट 6E-1096 से आया था और प्रोफाइलिंग के आधार पर उसे रोका गया। शीतलहर 43 शहरों में पारा 10° से कम पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने लगी है। मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन शीतलहर का अलर्ट है। बीती रात प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं इंदौर समेत 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम रहा।वहीं राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश में 10 दिसंबर तक कोल्ड वेव का असर रहेगा। मंगलवार को राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। सबसे कम तापमान फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को आंख मारी पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग ISPR के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार को आंख मारी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पत्रकार अब्सा कोमान ने चौधरी से पूछा था कि इमरान खान पर लगाए जा रहे आरोप जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा एंटी-स्टेट और दिल्ली के इशारों पर काम करना पहले के आरोपों से कैसे अलग हैं और क्या आगे कोई नई कार्रवाई की उम्मीद है।इस पर चौधरी ने तंज करते हुए कहा- एक चौथा पॉइंट जोड़ लें वह (इमरान खान) एक जेहनी मरीज भी हैं। यह कहते हुए उन्होंने मुस्कराकर पत्रकार को आंख मारी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई।