Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Dec-2025

🎬 ऑस्कर की रेस में फिल्म होमबाउंड टॉप-15 में बनाई जगह डायरेक्टर नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड ने भारत के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फिल्म को 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप-15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह मिली है। फिल्म में ईशान खट्टर विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अकादमी ने कुल 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है जिनमें से 5 फिल्मों को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा। नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी 2026 को होगी और ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 15 मार्च 2026 को आयोजित होगा। इस उपलब्धि पर निर्माता करण जौहर ने खुशी जताई है। 🤖 हरियाणा CM नायब सैनी का AI वीडियो वायरल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें फिल्म धुरंधर के हिट गाने पर एक्टर अक्षय खन्ना की तरह एंट्री करते और डांस करते दिखाया गया है। यह वीडियो हांसी को हरियाणा का 23वां जिला घोषित किए जाने के बाद सामने आया है। वीडियो के ऊपर लिखा है— “हांसी को जिला घोषित करने के बाद हमारे नायाब मुख्यमंत्री।” यह वीडियो फेसबुक पेज ‘देसी मैं देस हरियाणा’ पर शेयर किया गया है। 🎵 अमाल मलिक ने तान्या मित्तल से मांगी माफी म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों पर सफाई दी है। अमाल ने कहा कि शो में दिखे पल केवल फॉर्मेट का हिस्सा थे और उन्हें रोमांटिक नजरिए से न देखा जाए। उन्होंने फैंस से अपील की कि उन्हें तान्या के साथ लिंकअप करना बंद करें क्योंकि इससे उनकी इमेज को नुकसान हो सकता है। एक डांस वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। 🏆 फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 ब्लैक वारंट बनी बेस्ट वेब सीरीज फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 15 दिसंबर को मुंबई में हुआ। इस समारोह में ब्लैक वारंट को बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला। जयदीप अहलावत और अनन्या पांडे को भी उनके शानदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया। पाताल लोक सीजन 2 ब्लैक वारंट और खौफ जैसे शोज़ ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं वेब फिल्मों की कैटेगरी में गर्ल्स विल बी गर्ल्स स्टोलन और सेक्टर 36 को भी अवॉर्ड मिले। 👶 विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को दिखाई बेटे की झलक फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 के दौरान विक्की कौशल और आलिया भट्ट की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दोनों साथ बैठे नजर आए। बातचीत के दौरान विक्की ने अपने फोन में आलिया को कुछ दिखाया जिसे देखने के बाद आलिया बेहद खुश नजर आईं। माना जा रहा है कि विक्की ने उन्हें अपने बेटे की झलक दिखाई जिसके बाद यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ⚖️ नीतीश कुमार के वीडियो पर भड़कीं जायरा वसीम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे एक महिला डॉक्टर को प्रमाण पत्र देते समय उनका हिजाब खींचते नजर आते हैं। इस घटना पर सियासी बवाल के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रिया आई है। दंगल फेम अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नाराजगी जताते हुए नीतीश कुमार से बिना शर्त माफी मांगने की बात कही। उन्होंने इसे महिला की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ बताया। 🎥 अनुपम खेर ने मंच पर चुकाया 45 साल पुराना उधार अभिनेता अनुपम खेर ने 11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच से 45 साल पुराना उधार चुका कर सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला को 500 रुपए देते हुए बताया कि 45 साल पहले उन्होंने उनसे 80 रुपए उधार लिए थे। अनुपम ने राजा बुंदेला को अपना “लंगोटिया यार” बताते हुए गले लगाया। इस पल के दौरान राजा बुंदेला भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।