Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Dec-2025

1 DDLJ के 30 साल पूरे शाहरुख और काजोल ने लंदन में अनवील किया स्टैच्यू सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शाहरुख खान और काजोल ने लंदन में अपना ब्रॉन्ज स्टैच्यू अनवील किया। स्टैच्यू में दोनों को राज और सिमरन के आइकॉनिक पोज में दिखाया गया है। लॉन्च के दौरान दोनों सितारों ने साथ में फोटो भी क्लिक कराईं। शाहरुख काले सूट में जबकि काजोल नीली साड़ी में नजर आईं। 2 पलाश–स्मृति की शादी टली; पलक मुछाल बोलीं दोनों परिवार मुश्किल दौर में सिंगर पलक मुछाल ने बताया कि उनके भाई पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद दोनों परिवार कठिन समय से गुजर रहे हैं। स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने और फिर पलाश को भी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शादी स्थगित करनी पड़ी। पलक ने कहा कि परिवार सकारात्मक रहने और एक-दूसरे को मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। बाद में दोनों को छुट्टी दे दी गई। 3 माधुरी दीक्षित ने बताया बच्चों को स्टारडम का अंदाज़ा नहीं था अपनी नई वेब सीरीज मिसेज देशपांडे के प्रमोशन के दौरान माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया कि उनके बच्चों को लंबे समय तक पता नहीं था कि उनकी मां कितनी बड़ी स्टार हैं। एक पॉडकास्ट में माधुरी ने बताया कि पहली बार जब वे भारत में थिएटर से बाहर निकले तो पैपराज़ी देखकर बच्चे कंफ्यूज हो गए। तब माधुरी ने उन्हें बताया कि वह एक्ट्रेस हैं इसलिए लोग उनकी फोटो क्लिक करते हैं। 4 दिलजीत दोसांझ का दर्द कलाकार को जिंदा रहते परेशान करते हैं सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू में कलाकारों के संघर्ष पर भावुक होकर कहा कि उन्हें लगता है कि वह “इस दुनिया से जा चुके हैं।” चमकीला फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कलाकार को जिंदा रहते अक्सर तंग किया जाता है धमकियां दी जाती हैं और मरने पर ही उसकी तारीफ की जाती है। उन्होंने कहा कि एक कलाकार की कहानी बहुत दर्दभरी होती है और वह सिर्फ अपने म्यूजिक आर्ट से प्यार करते हैं। 5 कार्तिक आर्यन बहन की शादी में थिरके ग्वालियर में गोपनीय रस्में पूरी एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। उषा किरण पैलेस में हल्दी से लेकर फेरे तक सभी रस्में सख्त सुरक्षा और पूरी गोपनीयता में संपन्न हुईं। परिवार के साथ कार्तिक ने हल्दी समारोह में जमकर डांस भी किया। शादी निजी रखी गई जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और खास मेहमान ही शामिल हुए। मीडिया और बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रही।