भीड़ में फंसीं प्रभास की हीरोइन निधि अग्रवाल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बुधवार को हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म द राजा साब के गाने सहाना सहाना के लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाहर निकलते समय बेकाबू भीड़ ने उन्हें घेर लिया जिससे कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। इस दौरान निधि काफी घबराई हुई नजर आईं। बाउंसरों ने मुश्किल से उन्हें भीड़ से बाहर निकाला। कार में बैठने के बाद भी वह डरी और सहमी हुई दिखाई दीं। KGF के को-डायरेक्टर के चार साल के बेटे की दर्दनाक मौत फिल्म KGF के को-डायरेक्टर कीर्तन नादागौड़ा के चार साल के बेटे सोनार्श की हैदराबाद में लिफ्ट हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चा बिना माता-पिता की जानकारी के लिफ्ट में चला गया था और सिस्टम में फंसकर नीचे गिर गया। गंभीर चोटों के चलते उसकी जान नहीं बच सकी। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हरियाणवी फाइटर संग्राम सिंह की इंग्लैंड में बड़ी फाइट हरियाणा के 40 वर्षीय एमएमए फाइटर संग्राम सिंह 20 दिसंबर को इंग्लैंड में तुर्की के 25 वर्षीय फाइटर गुलाबी अकबुलूत से मुकाबला करेंगे। संग्राम रोजाना 6 घंटे भारतीय और रूसी कोच की निगरानी में अभ्यास कर रहे हैं। वह शुद्ध शाकाहारी हैं और उनकी डाइट में दूध घी और चूरमा शामिल है। दो बार एमएमए खिताब जीत चुके संग्राम सिंह पहली बार इंग्लैंड के केज में उतरेंगे। बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा कपिल शर्मा की फिल्म फ्लॉप रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है और 430 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि यह 500 करोड़ की ओर बढ़ रही है। वहीं कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही और इसकी कमाई करीब 10 करोड़ रुपए पर सिमट गई। धुरंधर की आंधी में कई अन्य फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी कमजोर रहा। फिल्म फ्लॉप लेकिन कपिल शर्मा शो से उम्मीदें बरकरार किस किसको प्यार करूं 2 के फ्लॉप होने के बावजूद कपिल शर्मा अपने सुपरहिट शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के चौथे सीजन के साथ वापसी को तैयार हैं। नेटफ्लिक्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। प्रोमो को देखकर फैंस इस सीजन को भी सुपरहिट बता रहे हैं। कुमार सानू ने पूर्व पत्नी पर किया मानहानि का केस मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने 30 लाख रुपए के हर्जाने की मांग की है और उन इंटरव्यू को हटाने की अपील की है जिनमें उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। यह मामला दोनों के तलाक के करीब 24 साल बाद सामने आया है। सानू का आरोप है कि तलाक समझौते की शर्तों का उल्लंघन करते हुए रीता ने इंटरव्यू में उनकी छवि खराब की।