Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
10-Dec-2025

🔹 पैपराज़ी पर भड़के हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पैपराज़ी पर नाराज़गी जाहिर की है। उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की गलत एंगल से फोटो खींचे जाने पर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पब्लिक फिगर होने के बावजूद किसी महिला को इस तरह कैप्चर करना गलत है। उन्होंने कहा कि माहिका बस सीढ़ियों से उतर रहीं थीं लेकिन फोटोग्राफर्स ने इसे सस्ती पब्लिसिटी में बदल दिया। 🔹 ISPL ऑक्शन में पहुंचे सलमान मजेदार जवाबों से जीता दिल सलमान खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2025 के ऑक्शन में पहुंचे जहां कई फिल्मी सितारे मौजूद थे। दिल्ली टीम के ओनर और लीग के ब्रांड एंबेसडर सलमान ने स्टेज पर एक रोबोट से हाथ मिलाया। जब मीडिया ने उनसे टीम मोटिवेशन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा “मेरी टीम पहले से ही मोटिवेटेड है।” नए टैलेंट लाने के सवाल पर उन्होंने मजाक में कहा—“जैसे फिल्म इंडस्ट्री में लाया था… उम्मीद है वैसा कुछ न हो।” 🔹 ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल! रिपोर्ट्स के अनुसार ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे। इस सीक्वल में आमिर खान आर. माधवन शरमन जोशी और करीना कपूर एक बार फिर साथ नजर आएंगे। शूटिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक कहानी वहां से आगे बढ़ेगी जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी—करीब 15 साल बाद तीनों किरदार फिर मिलते हैं और एक नई एडवेंचर यात्रा शुरू होती है। 🔹 सलमान खान बनाएंगे ₹10000 करोड़ की मेगा टाउनशिप सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने तेलंगाना सरकार के साथ एमओयू साइन कर 10000 करोड़ रुपए की एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप की घोषणा की है। यह 500 एकड़ में बनने वाली मेगा टाउनशिप रहने बिजनेस एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की आधुनिक सुविधाएं देगी। इसमें गोल्फ कोर्स शूटिंग रेंज रेस कोर्स इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैसिलिटीज और एक मॉडर्न फिल्म स्टूडियो भी बनाया जाएगा जिससे तेलंगाना को मीडिया-एंटरटेनमेंट हब बनाने में मदद मिलेगी। 🔹 ‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी का दमदार फर्स्ट-लुक जारी बॉर्डर 2 से अहान शेट्टी का पहला लुक रिलीज किया गया है जिसमें वे नेवी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। युद्ध के बीच खड़े अहान के चेहरे पर खून के निशान और हाथों में टैंक गन दिखाई गई है। उनके लुक को देखकर फैन्स उनकी तुलना पिता सुनील शेट्टी से कर रहे हैं। मेकर्स ने बताया कि फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।