आखिर क्यों है स्मृति चुप????? वायरल चैट विवाद में फंसे पलाश मुछाल सिंगर-एक्टर पलाश मुछाल विवादों में हैं जब एक लड़की मैरी डिकोस्टा के साथ उनकी कथित चैट वायरल हुई जिसमें उन्होंने स्मृति के साथ रिश्ता टूटने जैसा कहा था। इस पर उनकी कजिन सिस्टर ने पोस्ट कर पलाश को सपोर्ट किया और चैट को फेक बताया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए कि अगर चैट फेक है तो स्मृति इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं। कई यूजर्स ने कमेंट में कहा कि एक बयान से सब साफ हो जाएगा। 252 करोड़ ड्रग केस—इन्फ्लुएंसर ओरी ANC दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे 252 करोड़ के ड्रग्स केस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी को एंटी-नारकोटिक्स सेल ने दोबारा समन भेजा था जिसके बाद वे पूछताछ के लिए पहुंच गए। ऑफिस के बाहर ओरी भीड़ से घिरे नजर आए। इससे पहले श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से भी ANC ने करीब पांच घंटे पूछताछ की थी। यह मामला लगातार फिल्मी गलियारों से जुड़े नामों को घेर रहा है। जमशेदपुर से बॉलीवुड तक—रसिका दुग्गल ने बताया संघर्ष और आत्मसम्मान की कहानी अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने अपने करियर की शुरुआत में झेले संघर्षों और असम्मानजनक व्यवहार पर खुलकर बात की है। ‘मिर्जापुर’ ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘मंटो’ जैसी परियोजनाओं में दमदार काम कर चुकी रसिका ने बताया कि कई प्रोड्यूसर्स ने उन्हें “सेलेबल नहीं” कहा और एक डायरेक्टर ने बदतमीजी तक की। किराया भरने और रिजेक्शन झेलने के बावजूद रसिका ने कभी समझौता नहीं किया और कहा कि असली सफलता हर दिन खुद को नया गढ़ने का साहस है। मेगन मार्कल पर ड्रेसे चोरी का आरोप—टीम ने बताया बेबुनियाद ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल हाल ही में नेटफ्लिक्स शो ‘विद लव—मेगन’ के प्रोमो में दिखीं जिसके बाद वे एक ड्रेस को लेकर नए विवाद में फंस गईं। मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि मेगन ने तीन साल पहले वैरायटी मैगजीन के शूट के लिए उधार ली गई 1.5 लाख रुपए की एमरल्ड ग्रीन गाउन वापस नहीं की। मेगन की टीम ने इन आरोपों को “झूठा और अपमानजनक” बताया है। सरिता मोर के बेटे का नामकरण बॉलीवुड स्टाइल—जैकी श्रॉफ ने रखा ‘दक्षित मान’ विश्व नंबर-1 रेसलर रहीं सरिता मोर के बेटे का नाम बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने रखा। दिल्ली में हुए नामकरण समारोह में जैकी श्रॉफ ने बच्चे का नाम ‘दक्षित मान’ रखा जो भगवान शिव के नाम पर आधारित है। उन्होंने बच्चे को एक पौधा गिफ्ट किया और परिवार को अपने मुंबई स्थित घर आने का न्योता भी दिया। सरिता के पति राहुल मान ने बताया कि जैकी से उनकी पहचान 2010 से है और उनके बीच पारिवारिक संबंध बने हुए हैं।