Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Dec-2025

1. धर्मेंद्र के आखिरी दिनों का दर्द—हेमा मालिनी ने बताया भावुक अनुभव 24 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार को जल्दबाजी में किए जाने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे। अब यूएई के फिल्ममेकर हमद अल रियामी ने एक लंबा पोस्ट साझा कर धर्मेंद्र के आखिरी दिनों का हाल बताया है। उन्होंने हेमा मालिनी से मुलाकात का जिक्र किया जहां उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र अपने आखिरी दिनों में बेहद दर्द में थे। हमद के अनुसार हेमा मालिनी अपने चेहरे पर छुपाए हुए दर्द को रोक नहीं पा रही थीं और अपनी भावनाओं को संभालने की कोशिश कर रही थीं। 2. सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने दिखाया अपना नया घर पूजा कमरे ने जीता दिल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने नए घर का होम टूर वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खूबसूरती से सजाए गए इस घर का हर कोना बेहद यूनिक है। फैंस का दिल सबसे ज्यादा उनके पूजा कमरे ने जीता जहां कुरान बाइबिल और गीता एक साथ रखी दिखाई दीं। दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा हो चुका है और उनका यह नया घर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 3. समांथा और राज निदिमोरू की शादी में खास गिफ्ट्स लिंगा भैरवी परंपरा में हुआ विवाह एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को फिल्ममेकर राज निदिमोरू से कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में लिंगा भैरवी विवाह रीति से शादी की। यह बेहद सादगीपूर्ण और पवित्र भूत शुद्धि विवाह था। शादी में मेहमानों को चॉकलेट से लेकर खास परफ्यूम तक कई अनोखे गिफ्ट दिए गए। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और फैंस इस नई जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं। 4. समांथा की शादी के बीच नागा चैतन्य ने साझा किया अपना पोस्ट फैंस बोले—संयोग या संदेश? समांथा की शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य ने अपनी वेब सीरीज ‘धूथा’ के दो साल पूरे होने पर पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद किया और क्रिएटिव फैसलों व ईमानदारी की अहमियत पर बात की। हालांकि पोस्ट पूरी तरह प्रोफेशनल था लेकिन फैंस के बीच इस पोस्ट का टाइमिंग चर्चा का विषय बना हुआ है। 5. माधुरी दीक्षित ने अपने आइकॉनिक गानों पर किया डांस वीडियो वायरल अपनी नई मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के ट्रेलर लॉन्च पर माधुरी दीक्षित ने अपने सुपरहिट गानों ‘एक दो तीन’ और ‘चने के खेत में’ पर शानदार डांस परफॉर्म किया। मरून को-ऑर्ड सेट में नजर आईं माधुरी की यह परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने उन्हें “दुनिया की सबसे बेहतरीन डांसर” बताया और कहा कि वह आज भी उतनी ही खूबसूरत और ग्रेसफुल हैं।