1 देओल परिवार मनाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन फैंस भी होंगे शामिल ही-मैन धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को देओल परिवार खास तरीके से मनाएगा। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में उनके निधन के बाद परिवार ने 8 दिसंबर को खंडाला स्थित फार्महाउस में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि कार्यक्रम में फैंस भी शामिल हो सकेंगे। दोपहर 12:30 बजे शुरू होने वाले इस आयोजन में आने के लिए किसी पास या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। लोनावला से आने-जाने के लिए फैंस के लिए बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। परिवार और मीडिया दोनों इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में मौजूद रहेंगे। 2 ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार—पहले दिन ₹27 करोड़ की कमाई रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ रुपए कलेक्ट किए जो रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक है। इससे पहले ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 24 करोड़ और ‘सिंबा’ ने 20.72 करोड़ रुपए कमाए थे। इस शानदार शुरुआत ने फिल्म को सुपरहिट ओपनर की श्रेणी में ला खड़ा किया है। 3 ‘मुझे कोई इनसिक्योरिटी नहीं’ — रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बोलीं ऐश्वर्या राय जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 के ओपनिंग सेशन में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बेबाकी से बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि वे आराध्या की परवरिश और परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देती हैं इसलिए अगर वे कोई फिल्म साइन न करें तब भी उन्हें कोई इनसिक्योरिटी नहीं होती। उन्होंने कहा—“असुरक्षा की भावना कभी मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत नहीं रही।” 4 अवतार 3 में ऊना चैपलिन बनीं विलेन ‘वरंग’ जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश में ऊना चैपलिन एक शक्तिशाली और रहस्यमयी विलेन वरंग के किरदार में दिखेंगी। ऊना चैपलिन महान कॉमेडियन चार्ली चैपलिन की पोती हैं। इस बार दर्शकों को पैंडोरा की नई सभ्यता—ऐश पीपल यानी मंगक्वान कबीले से रूबरू कराया जाएगा। कठोर परिस्थितियों में जीने वाला यह कबीला पहली बार पैंडोरा की अनदेखी गहराइयों को सामने लाएगा। वरंग इस जनजाति की ताकतवर नेता है जिसका किरदार कहानी का भावनात्मक और नाटकीय केंद्र बनेगा। 5 उर्मिला मातोंडकर संग अफेयर की चर्चाओं पर बोले रामगोपाल वर्मा निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के साथ अफेयर की लंबे समय से चली आ रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा—“मैंने उनके साथ इसलिए काम किया क्योंकि वो सबसे ज्यादा वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मैंने अमिताभ बच्चन के साथ भी ज्यादा फिल्में की हैं लेकिन उस पर कोई बात नहीं करता।” उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में चलने वाली चर्चाएं अक्सर वास्तविकता से दूर होती हैं और सिर्फ हाइप बनाती हैं।